प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के 9 अलग-अलग लुक, देखें तस्वीरें
इस साल कई बायोपिक फिल्में दिखने वाली हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी बन कर लगभग तैयार हो चुकी है। मेकर्स द्वारा बीते शुक्रवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ डेट ऑउट करने के बाद अब फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय की एक और नई फोटो जारी की है। इस फोटो में विवेक के नौ अलग-अलग लुक की झलक दिखाई दे रही है।
पोस्टर में जिंदगी के हर रंग की झलक
फोटो को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो के साथ तरण ने लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलग-अलग लुक की झलक। इस फोटो में विवेक अलग-अलग नौ लुक में नज़र आ रहे हैं। एक फोटो में नरेंद्र मोदी बने विवेक, प्रधानमंत्री की जिंदगी के हर रंग से मिलवाते दिख रहे हैं। फोटो में संघ से लेकर हिमालय के दिनों की झलक दिखाई दे रही है।
'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर
शूटिंग के समय सुबह ढाई बजे उठते थे विवेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान विवेक सुबह 2:30 बजे के लगभग उठते थे। मेकअप के लिए सात से आठ घंटे का समय लगता था इसके बावजूद विवेक आठ बजे तक सेट पर पहुंच जाते थे। मेकअप में प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल होने की वजह से विवेक शूटिंग के दौरान सिर्फ लिक्विड डाइट ही लेते थे। सोर्सेज़ के मुताबिक विवेक किरदार में इतना ढल गए थे कि कैमरा ऑफ होने के बाद भी वह उसी में रहते थे।
विवेक के डेडिकेशन को देखकर पूरी टीम थी काफी उत्साहित
प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए वे एक बहुमुखी अभिनेता को चाहते थे। उन्हें एक ऐसा अभिनेता चाहिए था जो अपना एक साल का समय फिल्म को दे पाए क्योंकि फिल्म में साल 1957 से लेकर 2019 तक की जर्नी को दिखाया जाना था। विवेक ने 15 लुक टेस्ट दिए, जिसके मेकअप में सात से आठ घंटे का समय लगता था, अभिनेता का इस तरह का डेडिकेशन देखकर पूरी टीम काफी उत्साहित थी।
'पहली फिल्म जैसा ही उत्साह'
वहीं, विवके का फिल्म के बारे में कहना है कि उन्हें 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए अपनी पहली फिल्म जैसा ही उत्साह महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाकर वे काफी खुश हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।