
OTT पर आ गई '12वीं फेल', साल के आखिरी वीकेंड में इन फिल्मों का लें मजा
क्या है खबर?
साल का वो समय आ चुका है, जब हर कोई गुजरते साल का हिसाब-किताब लगाने में जुटा है। साथ ही नए साल का नई ऊर्जा के साथ स्वागत करने की तैयारी भी हो रही है।
इन दिनों लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हैं।
साल के आखिरी वीकेंड पर सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है। हालांकि, OTT पर आने वाली इन फिल्मों को आप अपने न्यू ईयर प्लान में शामिल कर सकते हैं।
#1
'12वीं फेल'
'12वीं फेल' IPS मनोज शर्मा के संघर्षों को दिखाती है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने उनका किरदार निभाया है।
यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में आई थी। मनोज की कहानी और उस पर विक्रांत के अभिनय ने हर किसी का दिल छू लिया।विक्रांत के अभिनय का ऐसा जादू चला कि 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की।
अब यह फिल्म आखिरकार 29 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है।
#2
'दोनों'
'दोनों' अक्टूबर में आई थी। यह फिल्म अपने कलाकारों की वजह से चर्चा में थी।
इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों ने डेब्यू किया था। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने भी इस फिल्म ने निर्देशन की शुरुआत की।
फिल्म में 2 ऐसे लोगों का रोमांस दिखाया गया है, जो अपने दोस्त की शादी में पहली बार मिलते हैं।
फिल्म 29 दिसंबर को ZEE5 पर आ रही है।
#3
'थ्री ऑफ अस'
'थ्री ऑफ अस' नवंबर में आई थी। अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शेफाली शाह, स्वानंद किरकिरे और जयदीप अहलावत ने मुख्य भूमिका निभाई है।
'थ्री ऑफ अस' एक रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसमें शेफाली ने बहुत कमजोर और नाजुक महिला का किरदार निभाया है।
फिल्म को समीक्षकों ने खूब पसंद किया था। खासकर, सभी कलाकारों के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई।
फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
#4
'सफेद'
संदीप सिंह की फिल्म 'सफेद' भी 29 दिसंबर को ZEE5 पर आ रही है।
यह फिल्म समाज में विधवाओं और किन्नरों की जिंदगी को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह विधवाएं अकेलेपन में बेरंग सी जिंदगी जीती हैं और आपस में ही एक-दूसरे की खुशियां बनती हैं। इस गंभीर विषय के कारण दर्शकों को इसका इंतजार है।
इस फिल्म में अभय वर्मा और बरखा बिष्ट के साथ मीरा चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
#5
'खो गए हम कहां'
'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है। ऐसे में इस वीकेंड आप इस फिल्म का भी मजा ले सकते हैं।
फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह फिल्म दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया हमारे जीवन, काम और रिश्तों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। कुछ की जिंदगी में तो यह जरूरत से ज्यादा हावी हो गया है।