'आदिपुरुष' से 'बिग बॉस' OTT तक, इस वीकेंड इन फिल्मों और शो का लीजिए मजा
जून का तीसरा वीकेंड आ चुका है और हर बार की तरह इस बार भी लोग नई-नई वेब सीरीज और फिल्मों के इंतजार में हैं। जहां पिछले हफ्ते बॉलीवुड की यादगार फिल्म 'गदर' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई थी, वहीं अब इस हफ्ते भी इस साल की सबसे चर्चित फिल्म रिलीज होने को है। आइए, आपको बताते हैं इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT प्लेटफॉर्म पर आपके लिए क्या खास है।
'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' का पहला टीजर पिछले साल आया था। तब से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है। लंबे समय तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार यह फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दे । रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता, और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ का है।
'आई लव यू'
रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म 'आई लव यू' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पवेल गुलाटी के साथ बनी है। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी हैं। 'आई लव यू' में पवेल एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं, जो रकुल के किरदार के प्यार में सारी हदें पार करने के लिए तैयार है। यह फिल्म रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। निखिल महाजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 जून को जियो सिनेमा पर आ रही है।
'कंधार'
अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'कांधार' पिछले महीने सनेमाघरों में आई थी। अब यह फिल्म OTT पर आने को तैयार है। 'कंधार' का प्रीमियर 16 जून को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। 'कंधार' की कहानी जेरार्ड बटलर के किरदार टॉम हैरिस पर आधारित है, जो एक अंडरकवर CIA ऑपरेटिव है। टॉम अफगानिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में फंस जाता और फिर वहां से बाहर निकलने के लिए लड़ाई करता है।
'जी करदा'
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'जी करदा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह सीरीज 15 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है। 'जी करदा' की कहानी बचपन के 7 दोस्तों के ईद-गिर्द बुनी गई है, जिन्होंने सोचा था कि जब तक वो सभी 30 वर्ष के हो जाएंगे, तब तक उनका जीवन व्यवस्थित हो जाएगा। हालांकि, 30 साल पूरे होने पर उन्हें पता चलता है कि उनकी जिंदगी वैसी नहीं है, जैसी उन्होंने सोची थी।
'रफू चक्कर'
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल OTT पर अपने डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। उनकी पहली वेब सीरीज 'रफूचक्कर' 15 जून को OTT पर रिलीज हो गई है। इसे आप जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पैसों की ठगी पर आधारित है। रीतम श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस सीरीज में मनीष के साथ प्रिया बापट और सुशांत सिंह जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
'बिग बॉस OTT'
चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का OTT वर्जन 'बिग बॉस OTT' काफी समय से चर्चा में हैं। यह 17 जून से जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। इस बार शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। शो में कई चर्चित और विवादित हस्तियां हिस्सा लेंगी।