Page Loader
भुवन बाम की 'ताजा खबर' हुई रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी सीरीज
रिलीज हुई भुवन बाम की 'ताजा खबर' (इंस्टाग्राम/@ bhuvan.bam22)

भुवन बाम की 'ताजा खबर' हुई रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी सीरीज

Jan 06, 2023
01:57 pm

क्या है खबर?

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की दूसरी वेब सीरीज 'ताजा खबर' डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। छह एपिसोड की यह सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है जो स्लम में रहने वाले एक लड़के के अमीर बनने की रोलरकोस्टर कहानी को दिखाती है। इस सफर के दौरान वह एक खूंखार अपराधी बन जाता है। सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भुवन की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके नए अंदाज को पसंद कर रहे हैं।

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे दर्शक?

एक यूजर ने लिखा कि भुवन के अपने बनाए हुए किरदारों को निभाने से लेकर इस नए अवतार में ढलने तक, यह शफर बेहद सराहनीय है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्होंने सुबह 5 बजे सीरीज खत्म की है। यह बिंज वॉच के लिए एकदम सटीक वेब सीरीज है। एक दर्शक ने फिल्म की फीमेल लीड श्रिया पिलगांवकर की तारीफ करते हुए लिखा कि 'गिल्टी माइंड्स' और 'मिर्जापुर' के बाद इसमें भी उन्होंने कमाल का काम किया है।

स्पेशल स्क्रीनिंग

स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ये लोकप्रिय यूट्यूबर

सीरीज के रिलीज से पहले भुवन ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग में कई जानेमाने यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर पहुंचे। 'ताजा खबर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची प्राजक्ता कोली अपने यूट्यूब चैनल 'मोस्टली सेन' के लिए जानी जाती हैं। प्राजक्ता पिछले साल फिल्म करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं। इसके अलावा 'द कपिल शर्मा शो' फेम चिंकी-मिंकी भी यहां नजर आईं। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और जाकिर खान ने भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की।

ताजा खबर

समय से पहले रिलीज हुई सीरीज

'ताजा खबर' में भुवन बाम के साथ जेडी चक्रवर्ती और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आए हैं। ट्रेलर में देखा गया था कि भुवन इस सीरीज में एक सफाई कर्मचारी की भूमिका निभा रहे हैं वहीं श्रिया एक सेक्स वर्कर के किरदार में हैं। यह एक हिंसक दृश्यों से भरी क्राइम ड्रामा सीरीज है। इसका निर्देशन हिमांक गौड़ ने किया है। यह सीरीज 6 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी थी लेकिन इसे एक दिन पहले ही जारी कर दिया गया।

OTT रिलीज

इस हफ्ते OTT पर और क्या है नया?

'ताजा खबर' के अलावा इस हफ्ते आप क्राइम डॉक्युमेंटरी 'मुंबई माफिया: पुलिस वर्सेज द अंडरवर्ल्ड' देख सकते हैं। यह डॉक्युमेंटरी 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दहशत पर आधारित है। इसमें मुंबई पुलिस और दाऊद की डी-कंपनी के बीच लड़ाई को दिखाया गया है। यह डॉक्युमेंटरी 6 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी की चर्चित फिल्म 'ऊंचाई' भी 6 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।