'बिग बॉस' पर फूटा लोगों का गुस्सा, साजिद खान को बाहर करने के लिए ऑनलाइन याचिका
'बिग बॉस 16' में फिल्ममेकर साजिद खान के हिस्सा लेने को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। दरअसल, साजिद खान यौन शोषण के आरोपी हैं। ऐसे में उन्हें इतना बड़ा मौका देने का लिए लोग 'बिग बॉस' पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। अब उनको घर से निकालने की मांग को लेकर दर्शकों ने एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की है।
सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग
2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इनमें अभिनेत्री और पत्रकार भी शामिल थीं। इसके बावजूद साजिद को यह मंच देने के लिए 'बिग बॉस' पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। साजिद को बाहर करने के लिए एक ऑनलाइन याचिका शुरू हुई है। इस याचिका को अब तक 8,000 से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक बिग बॉस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग याद दिला रहे साजिद पर लगे आरोप
जानी-मानी फिल्म क्रिटिक सुचारिता त्यागी ने ट्विटर पर लिखा कि इससे पहले हम यह शो अपने मनोरंजन के लिए देखना शुरू करें, हम शायद भूल गए हैं कि साजिद खान अकसर महिलाओं के सामने अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाते थे, चाहे वह कलाकार हो या पत्रकार। अभिनेत्री उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या हम ऐसे लोगों को सपोर्ट करना बंद कर सकते हैं? मुझे विश्वास नहीं होता साजिद को रोज टीवी पर देखकर उन लड़कियों पर क्या बीतती होगी।'
साजिद पर लगे थे यौन शोषण के आरोप
साजिद पर आरोप हैं कि वह महिलाओं के सामने अपने जननांग दिखाते थे। अभिनेत्री मंदाना करीमी ने आरोप लगाया था कि जब वह 'हमशक्ल्स' की कास्टिंग के लिए साजिद से मिली थीं तो साजिद ने उनसे अपने कपड़े उतारने की मांग की थी। अभिनेत्री जिया खान की बहन ने डॉक्युमेंटरी 'डेथ इन बॉलीवुड' में दावा किया था कि एक स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में साजिद ने जिया से अपने कपड़े हटाने के लिए कहा था।
साजिद की एंट्री से मायूस हैं मंदाना करीमी
बुधवार को खबर आई थी कि 'बिग बॉस' में साजिद की एंट्री से नाराज मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है। मंदाना ने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं जहां महिलाओं का सम्मान नहीं है। उन्होंने दुख जताया कि सिर्फ कुछ महिलाओं ने आगे आकर अपनी बात कही थी, लेकिन कार्रवाई क्या हुई। किसने इनका बहिष्कार किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है। शो में फिल्ममेकर साजिद खान हिस्सा ले रहे हैं। लोगों का आरोप है कि साजिद इस शो में सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए आए हैं।