Page Loader
फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में प्रियामणि की कमर पर हाथ रखने पर ट्रोल हुए बोनी कपूर
यूजर्स ने बोनी कपूर को किया जमकर ट्रोल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@boney.kapoor)

फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में प्रियामणि की कमर पर हाथ रखने पर ट्रोल हुए बोनी कपूर

Apr 10, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

बोनी कपूर ने बीती रात मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए 'मैदान' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें अर्जुन कपूर समेत कई कलाकारों ने शिकरत की। इस समारोह से बोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रियामणि का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद जब दोनों ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज दे रहे थे तो निर्माता ने अभिनेत्री के कंधे और कमर पर हाथ रखा, जो लोगों को पसंद नहीं आया।

वीडियो

निर्माता हो रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियामणि को गलत तरीके से छूने के लिए फिल्म निर्माता की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'प्रियामणि को इस खौफनाक आदमी के गलत व्यवहार को सहना पड़ता है।' दूसरे ने लिखा, 'मैं तो बस यह सोच रहा हूं यह सेट पर बाकी अभिनेत्रियों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा।' 'मैदान' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और प्रियामणि की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देख जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो