
फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में प्रियामणि की कमर पर हाथ रखने पर ट्रोल हुए बोनी कपूर
क्या है खबर?
बोनी कपूर ने बीती रात मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए 'मैदान' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें अर्जुन कपूर समेत कई कलाकारों ने शिकरत की।
इस समारोह से बोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रियामणि का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद जब दोनों ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज दे रहे थे तो निर्माता ने अभिनेत्री के कंधे और कमर पर हाथ रखा, जो लोगों को पसंद नहीं आया।
वीडियो
निर्माता हो रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियामणि को गलत तरीके से छूने के लिए फिल्म निर्माता की आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा, 'प्रियामणि को इस खौफनाक आदमी के गलत व्यवहार को सहना पड़ता है।' दूसरे ने लिखा, 'मैं तो बस यह सोच रहा हूं यह सेट पर बाकी अभिनेत्रियों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा।'
'मैदान' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और प्रियामणि की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देख जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH Film producer #BoneyKapoor spotted posing with actress Priyamani during the screening of #Maidaan. Later actor #GajrajRao joined them for photographs. The event, held in anticipation of the film's release, saw a gathering of industry stalwarts. #MaidaanReview #Priyamani pic.twitter.com/sygexS1Jeo
— E Global news (@eglobalnews23) April 10, 2024