
2024 को धमाकेदार बनाएगा 'नेटफ्लिक्स', प्लेटफॉर्म पर दस्तक देंगी ये वेब सीरीज
क्या है खबर?
इस साल सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत सी फिल्में रिलीज होनी हैं, लेकिन OTT पर भी मनोरंजक सामग्री की कोई कमी नहीं होने वाली है।
आज (29 फरवरी) को देश के प्रसिद्ध OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' ने अपनी आगामी सीरीज और फिल्मों की घोषणा की है।
2024 में 'नेटफ्लिक्स' पर दर्शकों को संजय लीला भंसाली से लेकर लव रंजन और अनुभव सिन्हा जैसे निर्देशकों के प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे।
चलिए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज होंगी रिलीज।
#1 और #2
'डब्बा कार्टेल' और 'मामला लीगल है'
शबाना आजमी, लिलेट दुबे, जिशु सेनगुप्ता और गजराज राव अभिनीत सीरीज 'डब्बा कार्टेल' भी 'नेटफ्लिक्स' पर दस्तक देगी। रितेश सिधवानी सीरीज में 5 सामान्य महिलाएं रोमांचक तरीके से 'डब्बा सिस्टम' के माध्यम से ड्रग्स वितरित करती दिखाई देंगी।
'मामला लीगल है' के रूप में प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज लेकर आ रहा है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। इसमें रवि किशन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। सीरीज 1 मार्च को रिलीज होगी।
#3, #4 और #5
'ये काली काली आंखें 2', 'मिसमैच्ड 3' और 'खाकी 2'
थ्रिल से भरपूर प्रसिद्ध सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन जल्द लौट रहा है। इसमें ताहिर भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।
लव और ड्रामा से भरपूर अपनी कहानी लेकर डिंपल (प्राजक्ता कोहली) और ऋषि (रोहित सुरेश सर्राफ) 'मिसमैच्ड' की तीसरा सीजन लेकर लौट रहे हैं।
नीरज पांडे निर्देशित सीरीज 'खाकी' के दूसरे सीजन का इंतजार करने वाले के लिए खुशखबरी है। दरअसल, 'खाकी 2' में गैंगस्टर्स और पुलिस के बीच मुतभेड़ दिखेगी।
#6 और #7
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स 3' और 'महाराज'
अभिनेताओं की पत्नियों की जिंदगी को पास से दिखाना वाले शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ वॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है। इसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सजदेह नजर आएंगी। इनके साथ ही सीरीज से रणबीर कपूर की बहन रिद्दिमा कपूर साहनी भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रही हैं।
'नेटफ्लिक्स' ने 'महाराज' नामक एक नई सीरीज की भी घोषणा की है, जिसमें एक शक्तिशाली व्यक्ति और पत्रकार के बीच जंग दिखाई देगी।
#8 और #9
'मंडाला मर्ड्स' और 'कोटा फैक्ट्री 3'
यश राज फिल्म्स (YRF) के निर्माण में बनी सीरीज 'मंडाला मर्ड्स' भी जल्द 'नेटफ्लिक्स' पर दस्तक देगी। सीरीज में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुवरीन चावला जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह YRF की दूसरी सीरीज होगी।
जितेंद्र कुमार अभिनीत 'कोटा फैक्ट्री 3' की घोषणा भी हो गई है। यह ऐसे शो है जो क्षात्रों के जीवन को समर्पित है। इसमें कोटा में तैयारी करने वाले क्षात्रों की जिंदगी को करीब से दिखाया गया है।