'मसाबा मसाबा 2' का ट्रेलर रिलीज, मजेदार है मां-बेटी नीना और मसाबा की केमिस्ट्री
क्या है खबर?
मशहूर डिजाइनर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के जीवन पर आधारित वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा सीजन 2' रिलीज को तैयार है।
शनिवार को शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह शो 29 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
ट्रेलर देखकर जाहिर है कि एक बार फिर से मां-बेटी की जोड़ी पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाली है।
नीना और मसाबा के साथ इस शो में अभिनेता राम कपूर नजर आ रहे हैं।
कहानी
दिल और दिमाग के बीच जूझती मसाबा की कहानी
करीब 1 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में नीना और मसाबा की अपनी ही भूमिका में प्यारी सी केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
एक तरफ मां है जो अपनी सिंगल बेटी की शादी के लिए उतावली है, और बेटी है जो अपना करियर संभालने के लिए परेशान है।
पर्सनल लाइफ और करियर के बीच अपनी खुशियां तलाशती मसाबा की कहानी है यह वेब सीरीज। अपने दिल और दिमाग के बीच जूझती हुई वह इंडस्ट्री की 'किंग' बनना चाहती हैं।
कास्ट
शो में शामिल हैं ये कलाकार
शो में नीना और मसाबा के अलावा राम कपूर, अरमान खेड़ा, कुशा कपिला, करीमा बेरी और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी हैं।
इस शो का निर्देशन सोनम नायर ने किया है। वहीं शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी हैं।
इससे पहले चर्चा थी कि इस शो में कार्तिक आर्यन गेस्ट अपियरेंस में दिख सकते हैं। हालांकि, ट्रेलर में कार्तिक दिखाई नहीं दिए हैं।
शो में फैशन इंडस्ट्री की कई इनसाइड स्टोरी देखने को मिल सकती हैं।
पहला सीजन
2020 में आया था पहला सीजन
'मसाबा मसाबा' का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर अगस्त, 2020 में प्रसारित किया गया था। यह सीरीज नीना और उनकी बेटी मसाबा की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित है।
इसके पहले सीजन में 6 एपिसोड थे। इस सीरीज को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। पहले सीजन में कियारा अडवाणी, फराह खान और मालविका मोहनन जैसे सितारे गेस्ट अपियरेंस में नजर आए थे।
अब करीब दो साल के अंतराल के बाद शो का दूसरा सीजन आ रहा है।
परिचय
न्यूजबाइट्स प्लस
मसाबा दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। उनका जन्म नीना और विवियन की शादी के बिना हुआ था।
मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने माता-पिता के रिश्ते की वजह से बचपन में उन्हें कई तरह की बातें सुननी पड़ी थीं।
उनके रंग को लेकर भी उन्हें बुली किया जाता था।
इन सब मुश्किलों को छोड़कर मसाबा ने फैशन इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है।