नेटफ्लिक्स ने जारी किया दिलजीत दोसांझ की 'जोगी' का ट्रेलर, दिखा सिख दंगों का दर्द
मंगलवार नेटफ्लिक्स ने दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'जोगी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया। यह फिल्म 1984 के सिख दंगों पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत के साथ कुमुद मिश्रा, जीशान आयुब, हितेन तेजवानी और आमायरा दस्तूर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्लॉट 1984 की दिल्ली पर केंद्रित है। यह दंगों के बीच दोस्ती और प्यार की कहानी है। अली अब्बास जफर की यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
दंगों के बीच भावनात्मक रिश्तों की दिखाता है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है 31 अक्टूबर 1981 की तारीख से और जगह है दिल्ली। पहले दृश्य में एक सिख परिवार का एक आम दिन दिखाया जाता है। इसके बाद कुछ घटनाएं होती हैं और शहर में दंगा भड़क जाता है। जोगी (दिलजीत) अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भागता है। हालांकि, वह दिल्ली छोड़ने से मना कर देता है क्योंकि वह वहां के लोगों को अपना परिवार मानता है। 'जोगी' दंगों के बीच भावनात्मक रिश्तों को दर्शाती है।
यह फिल्म मेरे दिल के लिए खास है- दिलजीत
ट्रेलर रिलीज के दौरान दिलजीत ने मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं जो भी किरदार निभाता हूं, मैं उससे कुछ सीखता हूं। जो किरदार करने के लिए मेरा मन नहीं मानता, मैं उसे नहीं कर सकता। इस फिल्म की मेरे दिल में खास जगह है। मुझे गर्व है कि यह नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही है जिसकी बड़ी पहुंच और प्रभाव है।
निर्देशक ने बताया, कैसी है फिल्म की कहानी
निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, "यह फिल्म दोस्ती, उम्मीद हिम्मत और भाइचारे की कहानी है। साथ ही फिल्म इंसानी रिश्तों की नजाकत पर भी चोट करती है। इस कास्ट और क्रू के साथ शूट करना मेरे लिए बेहतरीन रहा।" इस फिल्म को हिमांशु मेहरा और अली अब्बास जफर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अली अब्बास का यह दूसरा OTT प्रोजेक्ट है। इससे पहले उन्होंने 'तांडव' का निर्देशन किया था।
देखिए, 'जोगी' का ट्रेलर
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते साल डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज 'ग्रहण' भी सिख दंगों पर आधारित थी इस शो पर खूब बवाल हुआ था। सनी देओल की 'गदर 2' पर काम चल रहा है। चर्चा है कि इस फिल्म के प्लॉट का केंद्र भी सिख दंगा होगा।