नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे गए शीर्षकों में एकमात्र भारतीय वेब सीरीज 'राणा नायडू' शामिल
इस साल आई वेब सीरीज 'राणा नायडू' खूब चर्चा में रही। इस एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी सराहना मिली। इसमें राणा दग्गुबाती और वेंकटेश ने अपने दमदार अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। अब जो खबर आ रही है, उससे इस सीरीज के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, यह पिछले 6 महीनों में नेटफ्लिक्स की दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वेब शो में एकमात्र भारतीय सीरीज है।
नेटफ्लिक्स ने जारी की जनवरी से जून तक की रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें जनवरी से जून, 2023 तक देखी गई सीरीज शामिल हैं। 6 महीने की अवधि में नेटफ्लिक्स पर लोगों ने क्या देखा, इसमें इसका पूरा विवरण दिया गया है। 2021 में नेटफ्लिक्स ने साप्ताहिक शीर्ष-10 शीर्षक और सर्वाधिक लोकप्रिय सीरीज की सूची जारी करने का ऐलान किया था और अब स्ट्रीमर ने 'व्हाट वी वॉच्ड: ए नेटफ्लिक्स एंगेजमेंट रिपोर्ट' प्रकाशित की, जो साल में 2 बार आएगी।
पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं ये सीरीज
इस सूची में लोकप्रिय अमेरिकी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'द नाइट एजेंट' पहले स्थान पर है, जिसे 81.2 करोड़ घंटे देखा गया। इसके बाद दूसरे स्थान पर 'गिन्नी एंड जॉर्जिया: सीजन 2' है, जिसे 66.51 करोड़ घंटे देखा गया और और 'द ग्लोरी: सीजन 1' 62.28 करोड़ घंटों के साथ तीसरे स्थान पर है। शीर्ष-10 में अन्य शीर्षकों में 'वेडनसडे सीजन 1', 'क्वीन चार्लोट: ए ब्रिजर्टन स्टोरी', 'यू सीजन 4', 'आउटर बैंक्स: सीजन 3' और 'मेनिफेस्ट: सीजन 4' शामिल हैं।
'राणा नायडू' ने मारी बाजी
नेटफ्लिक्स की इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाला पहला भारतीय शीर्षक 'राणा नायडू' है, जो 336वें स्थान पर है। इसके अलावा 400 सीरीज या फिल्मों की सूची में किसी भारतीय फिल्म या सीरीज को इसमें जगह नहीं मिली है। बता दें कि बीते दिनों गूगल ने 2023 में सबसे ज्यादा खोजी गईं 10 वेब सीरीज की सूची जारी की थी और उसमें भी 'राणा नायडू' ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
'राणा नायडू' के बारे जानिए
भले ही 'राणा नायडू' शराब से लेकर शबाब के बीच अपने अश्लील दृश्यों को लेकर विवादों में रही, लेकिन इसकी कहानी और किरदार दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे। इसमें साउथ सिनेमा के दो बड़े सितारे राणा दग्गुबाती और वेंकटेश लीड रोल में हैं। वेंकटेश ने एक गैंगस्टर का किरदार किया है, जो बेहद क्रूर, अय्याश और नशेड़ी है। राणा ने उनके बेटे का किरदार किया है, जो बहुत बड़ा फिक्सर है। यह सीरीज 10 मार्च को आई थी।