सिर्फ पांच रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही नेटफ्लिक्स, इन यूजर्स को होगा फायदा
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और Zee5 जैसे ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए भारत में एक और प्लेयर की एंट्री हो रही है। दरअसल डिज्नी प्लस (Disney+) भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। अपने बढ़ते हुए कंपीटिशन को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स को महज पांच रुपये में एक महीने का सब्सिक्रिप्शन देने का फैसला किया है। अब नए यूजर्स को नेटफ्लिक्स के एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए महज पांच रुपये देने पड़ेंगे।
केवल नए यूजर्स को मिलेगा सस्ते प्लान का फायदा
कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने एक महीने का फ्री सब्सिक्रिप्शन देना बंद कर दिया था। अब डिज्नी प्लस की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने पांच रुपये के सब्सक्रिप्शन पैक की शुरुआत की है। एक महीने बाद यूजर्स को रेगुलर सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी का पांच रुपये वाला ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए लागू होगा। इसका फायदा उन्हें नहीं मिलेगा जो या तो पहले सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं या जिन्होंने खुद को अनसब्स्क्राइब कर लिया था।
नेटफ्लिक्स के मौजूदा प्लान्स की कीमत क्या है?
भारत में फिलहाल नेटफ्लिक्स के चार सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। मोबाइल-ओनली प्लान में यूजर्स 199 रुपये में एक महीने तक इसका कंटेट देख सकते हैं। स्टैंडर्ड डेफिनेशन में सिंगल-स्क्रीन प्लान की कीमत 499 रुपये है। इसके बाद 649 प्रति महीने का प्लान है, जिसमें यूजर्स दो स्क्रीन पर HD कंटेट देख सकते हैं। वहीं सबसे महंगा प्लान 799 रुपये प्रति महीने का है, जिसमें चार स्क्रीन पर Ultra HD 4K कंटेट देखा जा सकता है।
कब लॉन्च होगा डिज्नी प्लस?
भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हॉस्टार डिज्नी प्लस को भारत में लॉन्च कर रही है। यह सर्विस अगले महीने की 29 तारीख को लॉन्च होगी। इसके बाद इस क्षेत्र में कंपीटिशन पहले से तेज होगा।
क्या डिज्नी प्लस से हॉटस्टार के यूजर्स को फायदा होगा?
अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हॉटस्टार के मौजूदा यूजर्स को डिज्नी प्लस से किसी तरह का लाभ मिलेगा या नहीं। फिलहाल हॉटस्टार दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान दे रही है। पहला प्लान हॉस्टार VIP (365 रुपये सालाना) और दूसरा प्लान हॉटस्टार प्रीमियम (299 रुपये प्रति महीना और 999 रुपये सालाना) है। हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्लान्स में सबसे सस्ता है। इसमें लाइव स्पोर्ट्स चैनल का भी विकल्प है।
बाकी प्लेटफॉर्म के प्लान क्या है?
हॉटस्टार VIP की तुलना में अमेजन 129 प्रति महीने और 999 रुपये सालाना के प्लान देती है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड डेफिनेशन का प्लान भी हॉटस्टार VIP की तुलना में महंगा है। अगर भारतीय स्ट्रीमिंग सर्विस की बात करें तो सोनी लाइव एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये लेती है वहीं Zee5 के सालाना प्लान की कीमत 999 रुपये हैं। इनमें भी VIP की तरह लाइव टीवी चैनल की सुविधा मिलती है।