Page Loader
'डाकू महाराज' के OTT पर आने से पहले नेटफ्लिक्स ने हटाए उर्वशी रौतेला के सारे सीन
उर्वशी रौतेला 'डाकू महाराज' के OTT वर्जन में नहीं दिखेंगी?

'डाकू महाराज' के OTT पर आने से पहले नेटफ्लिक्स ने हटाए उर्वशी रौतेला के सारे सीन

Feb 19, 2025
05:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पिछले कई दिनों से फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है। पिछले दिनों ऐलान हुआ कि यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हाेने वाली है। ऐसे में जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए, वो OTT पर अब इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म में उर्वशी को देखने के लिए प्रशंसक बेताब थे, लेकिन अब उन्हें शायद ही यह मौका मिल पाएगा।

पोस्टर

फिल्म के पोस्टर से भी गायब थीं उर्वशी

एक ओर जहां नेटफ्लिक्स के इस फैसले से उर्वशी के प्रशंसक हैरान-परेशान हैं, वहीं कुछ उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। दरअसल, उर्वशी ने फिल्म के प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर साझा कर इसकी डिजिटल रिलीज का ऐलान किया, लेकिन उर्वशी पोस्टर में दूर-दूर तक नजर नहीं आईं। उर्वशी ने खुद को भारत की पहली अभिनेत्री बताया था, जिनकी फिल्म ने तेजी से 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

आलोचना

लोगों के निशाने पर हैं उर्वशी

एक यूजर ने लिखा, 'पहली भारतीय अभिनेत्री, जिसे अपनी 105 करोड़ी फिल्म के पोस्टर से हटा दिया गया।' एक ने लिखा, 'क्वीन उर्वशी पोस्टर में ही नहीं हैं।' एक ने लिखा, 'वो हीरोइन कहां गई, जिनके दम पर इस फिल्म ने 105 करोड़ कमाए थे।' एक लिखते हैं, 'दाबिड़ी दाबिड़ी वाली दीदी हैं भाई, जिन्होंने इस फिल्म का सबसे ज्यादा प्रचार किया।' 'दाबिड़ी दाबिड़ी' गाने में उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण के डांस को लोगों ने खूब ट्राेल किया था।

ट्रोलिंग

पिछले दिनों इस वजह से ट्रोल हुई थीं उर्वशी

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि नंदमुरी और उर्वशी की उम्र में 34 साल का अंतर है। उन्होंने 'दाबिड़ी दाबिड़ी' में उनके डांस स्टेप्स को फूहड़ और अश्लील बताया था। उधर उर्वशी ने सैफ अली खान हमले में जब अपनी इस फिल्म की कमाई का जिक्र किया तो भी लोगों ने जमकर उनकी क्लास लगाई थी। उन्होंने सैफ हमले के बारे में बात करते हुए अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' की कमाई और अपने तोहफे मीडिया को दिखाई दिए थे।

स्ट्रीमिंग

नेटफ्लिक्स पर 21 फरवरी से देख पाएंगे फिल्म 'डाकू महाराज'

फिल्म से नेटफ्लिक्स ने उर्वशी के सीन क्यों डिलिट किए, फिलहाल इसके पीछे की वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन इससे उर्वशी के प्रशंसक जरूर सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं। बात करें 'डाकू महाराज' की तो यह 21 फरवरी को तेलुगू से लेकर हिंदी तमाम भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। सिनेमाघराें में आई इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में थे लेकिन सारी लाइमलाइट उर्वशी ने ही लूट ली थी।