नेटफ्लिक्स ने सीरीज 'कॉल माई एजेंट' के भारतीय संस्करण के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे
क्या है खबर?
मौजूदा महामारी के हालात में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। थिएटर के सुचारु रूप से नहीं खुलने के कारण OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की आत्मनिर्भरता बढ़ी है।
इसी के मद्देनजर मेकर्स इन प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंटेंट बनाने में रुचि दिखा रहे हैं।
अब खबर सामने आ रही है कि हिट फ्रेंच सीरीज 'कॉल माई एजेंट' के भारतीय संस्करण के स्ट्रीमिंग राइट्स दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं।
रिपोर्ट
साल की शुरुआत में खत्म हो चुकी है शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरीज 'कॉल माई एजेंट' के भारतीय संस्करण के स्ट्रीमिंग राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं।
समीर नायर का अप्लॉज एंटरटेनमेंट बनिजय एशिया के साथ मिलकर इस हिट सीरीज को लेकर आ रहा है। इस कॉमेडी ड्रामा के भारतीय संस्करण की शूटिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू हो गई थी।
इस साल की शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
जानकारी
टैलेंटेड मैनेजर्स के इर्दगिर्द होगी यह सीरीज
नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ एक अच्छी डील में खरीदा है। सीरीज में कुल 6 एपिसोड थे। सीरीज को अगले साल की शुरुआत में प्रसारित किया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स के पास पहले से ही 4 सीजन वाली ऑरिजनल फ्रेंच ड्रामा के राइट्स हैं, जिसका प्रसारण 2015 से 2020 के बीच हुआ था।
'कॉल माई एजेंट' वर्कप्लेस पर आधारित कॉमेडी है, जो फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड मैनेजर्स के इर्दगिर्द है।
सूचना
शाद अली ने किया इस प्रोजेक्ट का निर्देशन
सीरीज के भारतीय संस्करण में चार हाई प्रोफाइल एजेंट्स को फिल्माया जाएगा। इसके जरिए इंडस्ट्री की चकाचौंध से लेकर उनकी अपेक्षाओं का दिखाया जाएगा।
'साथिया' और 'बंटी और बबली' फेम शाद अली ने इस प्रोजेक्ट का निर्देशन किया है। इस सीरीज में सोनी राजदान, रजत कपूर, अहाना कुमरा, आयुष मेहरा, राधिका सेठ और सुचित्रा पिल्लई जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब्बास और हुसैन दलाल की जोड़ी ने इस सीरीज का लेखन किया है।
भूमिका
कैमियो की भूमिका में दिखेंगे दीया मिर्जा समते ये कलाकार
इस शो में दीया मिर्जा, अली फजल, ऋचा चड्ढा, जैकी श्रॉफ, लारा दत्ता, श्रुति हासन और फराह खान जैसे कलाकार खुद के रोल का कैमियो करेंगे।
यह भारत में अपनी तरह का पहला शो है, जो सेलिब्रिटी मैनेजरों की कहानी को दिखाएगा।
इस प्रोजेक्ट के अलावा नेटफ्लिक्स ने इस साल की शुरुआत में 41 प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। इनमें रवीना टंडन अभिनीत 'आरण्यक', आर माधवन का 'डिकॉउल्ड' और माधुरी दीक्षित की 'फाइंडिंग अनामिका' जैसे चर्चित शोज शामिल हैं।