
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन कब आएगा? नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
क्या है खबर?
काफी समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन चर्चा में है।
शो का पहला सीजन सफल रहा और लोगों ने एक बार फिर कपिल और उनके इस शो पर खूब प्यार लुटाया। हालांकि, शुरुआत में शो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म होने वाला है।
नेटफ्लिक्स ने वीडियो जारी कर शो की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
ऐलान
21 सितंबर से शुरू हो रहा दूसरा सीजन
नेटफ्लिक्स की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, 'फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फेपटेंबर से। तैयार रहें 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' देखने के लिए हर शनिवार फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'
शो में एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह जहां हंसी के ठहाके लगाती दिखेंगी, वहीं कपिल के साथ कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, अनुकल्प गोस्वामी, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करते दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Fun se aapke Shanivaar ko Funnyvaar banane hum aa rahe hai 21st Feptember se😍😍😍
— Netflix India (@NetflixIndia) September 11, 2024
Get ready to watch The Great Indian Kapil Show har Shanivaar Funnyvaar sirf Netflix par!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/XvHddGbZPr