नेटफ्लिक्स ने अपनी नई एंथोलॉजी फिल्म 'अनकही कहानियां' का ऐलान किया
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देश में अधिकांश सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में मेकर्स का डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति रुझान बढ़ा है।
हाल में OTT प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। अब दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपनी नई एंथोलॉजी फिल्म 'अनकही कहानियां' का ऐलान कर दिया है।
यह एंथोलॉजी फिल्म 17 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें प्यार की तीन अनसुनी और अनकही दास्तां को फिल्माया गया है।
निर्देशन
इन कलाकारों ने किया एंथोलॉजी का निर्देशन
इस एंथोलॉजी का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी, अभिषेक चौबे और साकेत चौधरी द्वारा किया गया है।निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के बैनर RSVP मूवीज और आशी दुआ सारा ने इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है।
'अनकही कहानियां' में अभिषेक बनर्जी, जोया हुसैन, कुणाल कपूर, निखिल द्विवेदी, पालोमी, रिंकू राजगुरु और डेलजाद हिवाले जैसे कलाकारों की मौजूदगी देखने को मिलेगी।
मेकर्स के बयान के मुताबिक, यह फिल्म वास्तविकता और कल्पना के बीच की रेखाओं को धुंधला कर देगी।
अश्विनी
अश्विनी ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस एंथोलॉजी फिल्म का ऐलान किया है। अश्विनी की फिल्म में अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे।
इसकी कहानी पीयूष गुप्ता, श्रेयस जैन और नितेश तिवारी ने लिखी है।
अश्विनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि इसकी कहानी के साथ मैं फिल्म को देखने वाले दर्शकों की कल्पनाओं को अनकही और अनुत्तरित भावनाओं के सवालों से मंत्रमुग्ध कर सकती हूं, जिनसे हर इंसान गुजरता है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नेटफ्लिक्स का ट्विटर पोस्ट
Watch Ankahi Kahaniya from the city of dreams by 3 acclaimed directors who explore love and loneliness. Streaming only on Netflix from 17th September!#AnkahiKahaniya
— Netflix India (@NetflixIndia) August 18, 2021
@kapoorkkunal @zyhssn @Nikhil_Dwivedi @PalomiGhosh @nowitsabhi #RinkuRajguru @DelzadHiwale @ashwinyiyer pic.twitter.com/LBCg96u8RO
अभिषेक चौबे
1980 के मुंबई की पृष्ठभूमि पर होगी अभिषेक की फिल्म
अभिषेक चौबे की फिल्म में रिंकू और डेलजाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
निर्देशक अभिषेक ने बताया कि उनकी फिल्म 1980 के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां सिंगल स्क्रीन थिएटर की दुनिया में युवा अपने प्रेम की तलाश करते हैं।
उन्होंने कहा, "जब आप जवान होते हैं और मुंबई में पिंजरे में बंद होते हैं। प्यार के लिए इससे बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसे में इसे फिल्मों में खोजने से बेहतर क्या है?"
साकेत
प्रेम कहानियां मेरा पसंदीदा विषय रहा है- साकेत
साकेत की शॉर्ट फिल्म में जोया, कुणाल, निखिल और पालोमी दिखेंगी। फिल्म की कहानी जीनत लखानी और साकेत ने लिखी है।
साकेत ने कहा, "प्रेम कहानियां हमेशा मेरा पसंदीदा विषय रहा है। 'अनकही कहानियां' का हिस्सा बनना खुशी की बात है। प्रतिभाशाली निर्देशकों के साथ काम करना और इस संकलन के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करना अच्छा अनुभव रहा।"
वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया में फिल्म्स और लाइसेंसिंग की निदेशक प्रतीक्षा राव ने प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।