नेटफ्लिक्स पर आएगा असल जिंदगी का 'स्क्विड गेम', मिलेंगे 35 करोड़ रुपये; ऐसे लें हिस्सा
प्रसिद्ध कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की अपार सफलता है बाद नेटफ्लिक्स इस पर आधारित एक असल गेम लाने जा रहा है। यह खेल एक रिएलिटी टीवी शो के रूप में होगा। इसका ईनाम 4.56 मिलियन डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) रखा गया है। नेटफ्लिक्स का दावा है कि यह किसी रिएलिटी गेम शो में अब तक की सबसे बड़ी ईनाम राशि है। यह अब तक का सबसे ज्यादा प्रतियोगियों वाला रिएलिटी शो होगा।
कैसा होगा यह खेल?
नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को रिएलिटी गेम शो 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' का ऐलान किया। इस शो में 456 असल प्रतियोगी होंगे। वेब सीरीज की तर्ज पर उन्हें भी खतरों से भरे कुछ टास्क करने होंगे। हालांकि, सीरीज की तरह यहां जिंदगी और मौत का सवाल नहीं होगा। यह खेल 10 एपिसोड में खत्म होगा। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन नौ एपिसोड का था। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज के निर्माता को इस रिएलिटी शो में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे बड़ी कास्ट वाले इस रिएलिटी शो के लिए नेटफ्लिक्स ने आवेदन शुरू कर दिए हैं। 'स्क्विड गेम' के दीवाने पूरी दुनिया में हैं, इसलिए आवेदन दुनियाभर के लोगों के लिए खुला है। दुनिया के किसी भी हिस्से से अंग्रेजी बोलने और समझने वाले लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। www.squidgamecasting.com पर आवेदन खुले हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि 35 करोड़ रुपये का ईनाम एक ही विजेता को मिलेगा या फिर यह फाइनलिस्ट के बीच बंटेगा।
क्या है स्क्विड गेम?
'स्क्विड गेम' 2021 में आई प्रसिद्ध कोरियन वेब सीरीज है। यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है। 'स्क्विड गेम' बड़ी रकम के लिए एक प्रतियोगिता की कहानी है। 456 प्रतिभागियों को एक अनजान टापू पर बचपन वाले कुछ खेल खेलने होते हैं। विजेता घोषित होने तक सभी को बंधक बनाकर रखा जाता है और हार रहे प्रतियोगियों को एक-एक कर जान से हाथ धोना पड़ता है।
जल्द आ रहा है दूसरा सीजन
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शो के दूसरे सीजन का ऐलान किया है। दूसरे सीजन के ऐलान के साथ ही निर्देशक हांग डांग ह्यूक का एक बयान भी साझा किया गया था। ह्यूक ने बताया था कि दूसरे सीजन में किन किरदारों की वापसी होगी। ह्यूक के मुताबिक नए सीजन की कहानी में 'जीन हन' फिर से दिखाई देंगे। 'द फ्रंट मैन' भी इस कहानी का हिस्सा होंगे। इसके अलावा दर्शकों को 'यंग ही' के बॉयफ्रेंड से भी मिलाया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
'स्क्विड गेम' नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज है। रिलीज के चार हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप 1,650 करोड़ घंटे की हो गई थी।