नेटफ्लिक्स ने की भारतीय मूल की दस फिल्मों की घोषणा, ये फेमस फिल्ममेकर करेंगे डायरेक्ट
आज इंटरनेट के समय में टीवी पर सीरियल देखने की बजाय ऑनलाइन फिल्में और शोज देखने का जमाना आ चुका है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी फाइव, ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में, सीरीज़ और शोज पेश करते रहते हैं। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स ने सोमवार को अपने प्लेटफॉर्म पर 10 नई नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल फिल्म्स की घोषणा की है। इनको बॉलीवुड के कई बड़े निर्माता और निर्देशकों द्वारा बनाया जाने वाला है।
'रोमांस से लेकर हॉरर तक के विषय पर आधारित होंगी फिल्में'
अंतरराष्ट्रीय ओरिजनल फिल्म्स, नेटफ्लिक्स इंडिया की डायरेक्टर सृष्टि बहल आर्या ने कहा कि इन फिल्मों में रोमांस से लेकर हॉरर तक कई तरह की शैलियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, "भारत की विविधता, इतिहास और संस्कृति को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कई अच्छी कहानियां इंतजार कर रही हैं। हमारे फिल्ममेकर अपने बेहतरीन विजन और टैलेंट से बेहतरीन फिल्में बनाएंगे जो यकीनन दर्शकों को पसंद आएंगी।"
जोया, करण सहित अन्य दो मिलकर बनाएंगे 'गोस्ट स्टोरीज'
इन फिल्मों में से एक 'गोस्ट स्टोरीज' होगी। इस फिल्म का निर्माण फिल्म मेकर करण जौहर, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी मिलकर करने वाले हैं। बता दें कि जोया, करण, दिबाकर और अनुराग इसके पहले वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज' बना चुके हैं। 'लस्ट स्टोरीज' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं, शाहरुख खान की रेड चिलीस इंटरटेनमेंट, पुलिसमैन से ट्रेनर बने और उनके छात्रों की कहानी अपनी फिल्म के जरिए दिखाएगी।
साल के अंत देखने को मिलेंगी ये फिल्में
इसी साल के आखिरी तक नेटफ्लिक्स पर रॉ कपूर फिल्म्स की 'ये बॉलेट', शशांका घोष की 'हॉउस अरेस्ट', दिबाकर बैनर्जी की 'फ्रीडम', सुधीर मिश्रा की 'सीरियस मैन', 'मास्का' और 'काली खुही' जैसी फिल्में भी देखने को मिलने वाली हैं।
फराह खान प्रोड्यूस करेंगी 'मिसिज सीरीयल किलर'
फिल्म डायरेक्टर शिरिष कुंदेर थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'मिसिज सीरीयल किलर' होगा। फिल्म मेें अपने पति को बेगुनाह साबित करने के लिए पत्नी मर्डर करती हुई देखाई देगी। फिल्म को शिरीष की पत्नी फराह खान प्रोड्यूस करने वाली हैं। वहीं, करण जौहर के प्रोड्क्सन हॉउस द्वारा फिल्म 'गिल्टी' को प्रोड्यूस किया जाने वाला है। इस फिल्म की कहानी एक कॉलेज छात्र द्वारा किए गए रेप के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी।
करण ने कहा ये
करण ने 'गिल्टी' के बारे में बात करते हुए कहा कि आज के समय में फिल्ममेकर को अपनी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कई सारे माध्यम हैं। इन सब में से नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा रोमांचक माध्यम है। 'गिल्टी' एक ऐसी फिल्म है जो पर्सनल, और पॉवरफुल सब्जेक्ट पर बात करेगी। करण ने बताया, फिल्म को रुचि नारायण डायरेक्ट करेंगी और प्रोड्यूसर के तौर पर हम इसके लिए बहुत उत्सुक हैं।
इन फिल्मों की नेटफ्लिक्स पहले ही कर चुका घोषणा
साल 2020 के अंत तक नेटफ्लिक्स का 15 नई ओरिजिनल इंडियन फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का प्लान है। बता दें कि इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स पहले ही 'म्यूजिक टीचर', 'कोबॉल्ट ब्लू', 'चॉपस्टिक्स', 'अपस्टार्ट्स' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों की घोषणा कर चुका है।