
नेटफ्लिक्स ने की पांच नई वेब सीरीज़ की घोषणा, शाहरुख-अनुष्का समेत ये बड़े निर्माता करेंगे निर्माण
क्या है खबर?
आज इंटरनेट के समय में टीवी पर सीरियल देखने की बजाय ऑनलाइन फिल्में और शोज देखने का जमाना आ चुका है।
नेटफ्लिक्स समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज़ और फिल्मों की घोषणा करता रहता है।
इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर पांच नई वेब सीरीज़ की घोषणा की है।
इन सीरीज़ को शाहरुख खान की रेड चिलीस इंटरटेनमेंट और अनुष्का शर्मा की क्लीन स्टेट फिल्म्स सहित बड़े निर्माताओं द्वारा बनाया जाने वाला है।
#1
शाहरुख की रेड चिलीस करेगी 'बेताल' को प्रोड्यूस
शाहरुख की रेड चिलीस हॉरर सीरीज़ 'बेताल' को प्रोड्यूस करेगी।
इसे पैट्रिक ग्राहम डायरेक्ट करेंगे। पैट्रिक इसके पहले 'घोल' को बना चुके हैं।
'बेताल' में ब्रिटिश भारतीय सेना अधिकारी बीटाल, उसकी बटालियन जोंबी रेडकोट्स और भारतीय पुलिस के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा।
बता दें कि रेड चिलीस द्वारा नेटफ्लिक्स की यह तीसरी सीरीज़ होगी जिसे प्रोड्यूस किया जाने वाला है। इससे पहले शाहरूख 'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'क्लास ऑफ 83' को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
#2
'मई' की एक्जयूटिव प्रोड्यूसर होंगी अनुष्का
अनुष्का, नेटफ्लिक्स की 'मई' की एक्जयूटिव प्रोड्यूसर होंगी। यह एक फिक्शन कहानी वाली वेब सीरीज़ होगी।
इसकी कहानी एक 47 वर्षीय महिला की होगी जोकि एक मां और पत्नी है। यह महिला गलती से सफेदपोश अपराध और राजनीति की दुनिया में चली गई है।
इसकी कहानी कास्टिंग डायरेक्टर अतुल मोंगिया, तमाल सेन और अमिता व्यास ने लिखी है।
इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा होंगे।
अनुष्का इसे लेकर काफी उत्सुक हैं।
जानकारी
#3: 'मसाबा मसाबा' में नीना के साथ दिखेंगी मसाबा गुप्ता
अभिनेत्री नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजानर बेटी मसाबा गुप्ता, 'मसाबा मसाबा' में अभिनय करती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज़ को सोनम नायर डायरेक्ट करेंगी। इसे अश्विनी यार्डी की विनियार्ड फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।
#4
स्टैंड-अप कॉमेडियन महिला की कहानी पर बनेगी 'मेसी'
नेटफ्लिक्स ने एक और सीरीज़ की घोषणा की है। इसका नाम 'मेसी' होगा। इसकी कहानी मुंबई की एक स्टैंड-अप करने वाली महिला पर आधारित होगी।
वह अपने करियर और पर्सनल लाइफ को किस तरह बैलेंस करती है, सीरीज़ में दिखाया जाएगा।
इस सीरीज़ को 'द डिस्ट्रिक्ट' के डेविड बर्नाड और रूबेन फ्लेचर और म्यूटेंट फिल्म्स के सेहर एली लतीफ और शिवानी सरन द्वारा को-प्रोड्यूस किया जाएगा।
इसमें रवि पटेल अभिनय करते दिखाई देंगे।
जानकारी
#5: 'बॉम्बे बेगम' होगी पांच महिलाओं की कहानी
'बॉम्बे बेगम' को चर्निन इंटरटेनमेंट और एंडमोलशाइन इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इसे अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्ट करेंगी। अलंकृता ने ही इसकी कहानी लिखी भी है। इसकी कहानी पांच महिलाओं की है जो अपनी जिंदगी में कड़ा संघर्ष करती हैं।
पुरानी घोषणा
इन फिल्मों की नेटफ्लिक्स पहले ही कर चुका है घोषणा
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 के अंत तक नेटफ्लिक्स का 15 नई ओरिजिनल इंडियन फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का प्लान है।
बता दें कि इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स पहले ही 'म्यूजिक टीचर', 'कोबॉल्ट ब्लू', 'चॉपस्टिक्स', 'अपस्टार्ट्स' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों की घोषणा कर चुका है।
इसके अलावा इस समय 'मिसेज सीरीयल किलर' और 'गिल्टी' जैसी फिल्मों पर काम चल रहा है।
'गिल्टी' इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी।