
यशराज फिल्म्स का ऐलान, नेटफ्लिक्स के साथ की साझेदारी; इस सीरीज से शुरू होगा सफर
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स पिछली बार फिल्म 'पठान' लेकर आया था और इसके जरिए इसे लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने को मिला था।
अब प्रोडक्शन हाउस ने दर्शकों को लुभाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हाथ मिला लिया है। दोनों के बीच साझेदारी हो गई है और इसके बाद अब दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।
आइए जानते हैं यशराज ने अपनी इस नई घोषणा में क्या कहा।
ऐलान
होने वाली है एक नए ब्लॉकबस्टर युग की शुरुआत
यशराज की तरफ से किए ट्वीट में लिखा है, 'भारत में नई मनोरंजनक कहांनियां पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ने साझेदारी की है। जल्द ही मनोरंजन का नया अध्याय शुरू होने वाला है।'
उधर OTT प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स एकजुट हो गए हैं। एक नए ब्लॉकबस्टर युग की शुरुआत होने वाली है।'
बता दें कि यशराज फिल्म्स की नींव निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने रखी थी। इसकी जिम्मेदारी अब उनके बेटे आदित्य चोपड़ा पर है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Netflix and Yash Raj Films join forces to bring a new era of blockbusters! Coming soon! @NetflixIndia pic.twitter.com/i2TeJutOxK
— Yash Raj Films (@yrf) September 15, 2023
उत्साह
इस खबर ने बढ़ाई प्रशंसकों की खुशी
यशराज के इस पोस्ट से प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक ने लिखा, 'अब जरूर कुछ धमाल होगा, हमें इंतजार है।'
अन्य यूजर ने लिखा, 'अब आएगा ना असली मजा।'
कुछ प्रशंसक पूछ रहे हैं कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्में भी क्या अब इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी?
कुछ लोग 'टाइगर 3' के टीजर-ट्रेलर से जुड़ा अपडेट मांग रहे हैं तो कुछ का सुझाव है कि अब इस फिल्म का प्रचार शुरू हो जाना चाहिए।
शुरुआत
इस वेब सीरीज से होगी साझेदारी की शुरुआत
वैराइटी के मुताबिक, दोनों प्लेटफॉर्म देश और दुनियाभर के दर्शकों के लिए वेब सीरीज और फिल्मों के रूप में शानदार कहानियां पेश करेंगे।
इस साझेदारी की शुरुआत यशराज की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' से होने वाली है। इसमें आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।
शिव रवैल इसके जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जो इससे पहले यशराज बैनर की फिल्मों के सहायक निर्देशक रह चुके हैं।
दूसरा प्रोजेक्ट
'महाराजा' है नेटफ्लिक्स और यशराज का दूसरा प्रोजेक्ट
यशराज और नेटफ्लिक्स का दूसरा प्रोजेक्ट एक फिल्म है, जिसका नाम है 'महाराजा'। इसके जरिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली है। इसमें जयदीप अहलावत, शारवरी वाद्य और शालिनी पांडे भी अहम भूमिका में हैं।
इस फिल्म में जुनैद एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसे जनता अपना मसीहा मानती है। पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि आदित्य के पिता और हिंदी सिनेमा के रुमानी फिल्मकार यश चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर से लेकर ऋतिक रोशन जैसे 35 सितारे यश गाथा सुनाते नजर आए थे।