एक्शन के शौकीनों के लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये धांसू वेब सीरीज
अगर आप मार धाड़ या एक्शन से लबरेज वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो OTT पर ऐसे कंटेंट की भरमार है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में हैं। एक्शन से भरपूर ये सीरीज आपका जबरदस्त मनोरंजन करेंगी। न सिर्फ इन सीरीज का एक्शन अच्छा है, बल्कि कलाकारों का काम भी सराहनीय है। अगर आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो देख डालिए ये बढ़िया एक्शन सीरीज।
'सेक्रेड गेम्स'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह एक ऐसी सीरीज है, जिसकी कहानी भी आपको पसंद आएगी। इसमें एक्शन के साथ कलाकारों का अभिनय भी देखने लायक है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान ने इस सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों काे अपना मुरीद बना दिया था। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की भारत में जड़ें जमाने वाली सीरीज यही है, जिससे सैफ के करियर ने भी रफ्तार पकड़ी थी। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने इस सीरीज का निर्देशन किया था।
'माई'
अगर आपको एक्शन की चाह है और बढ़िया अभिनय की दरकार है तो नेटफ्लिक्स की ये सीरीज आपकी कसौटी पर पूरी खरी उतरेगी। इसका पूरा दारोमदार साक्षी तंवर पर है। इसमें तमाम खामियां हैं, लेकिन साक्षी की बेहतरीन अदाकारी सब पर भारी पड़ी है। देखने में एक सीधी सादी महिला जब रौद्र रूप धारण करती है तो कयामत आ जाती है, इसे साक्षी ने कर दिखाया है। उनका अभिनय आपको शुरू से लेकर आखिर तक इस सीरीज से बांधे रखेगा।
'दिल्ली क्राइम'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। 2012 में हुए दिल्ली रेप केस की कहानी इसमें दिखाई गई है। सीरीज में दिखाया गया है कि अपराध होने के बाद किस तरह पुलिस इसकी जांच करती है। ये सीरीज भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है। पुलिस अफसर बनीं शेफाली के करियर के लिए उनकी यह सीरीज मील का पत्थर साबित हुई।
'ये काली काली आंखें'
ताहिर राज भसीन,आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला,ब्रजेंद्र काला, श्वेता त्रिपाठी और अरुणोदय सिंह की इस सीरीज में भी एक्शन खूब है। 'ये काली काली आंखे' विलियम शेक्सपियर की कहानी ओथेलो फ्रेज के "फॉर शी हेड आइज एंड चूज" पर आधारित है। यह वेब सीरीज उत्तर की राजनीति को केंद्र में रखकर बनाई है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। यह 90 दशक की फिल्मों की याद दिलवाती है जिसमें निर्माताओं ने OTT मसाला जोड़ दिया है।
'बार्ड ऑफ ब्लड'
दमदार एक्शन और रोमांचक ट्विस्ट से भरपूर 'बार्ड ऑफ ब्लड' देख आपका दिल खुश हो जाएगा। शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज में इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई। सीरीज की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी ताकत है कलाकारों का अभिनय। खून-खराबा और मार धाड़ इस सीरीज में आपको खूब मिलेगा। शोभिता धुलिपाला, विनित कुमार सिंह और जयदीप अहलावत ने भी इसमें कमाल का काम किया है।