विक्की कौशल की 'छावा' का हिस्सा बने नील भूपालम, निभाएंगे यह किरदार
'सैम बहादुर' के बाद विक्की कौशल को इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में देखा जा रहा है। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। अब विक्की के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। 'छावा' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। ताजा खबर यह है कि अभिनेता नील भूपालम 'छावा' का हिस्सा बन चुके हैं। फिल्म में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
पिंकविला के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'छावा' में नील को एक मुगल राजकुमार का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। फिल्म की शूटिंग वह जल्द शुरू करने वाले हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर केंद्रित है। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं रश्मिका येसुबाई भोंसले बनी हैं।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं नील
नील ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म 'मेरे ख्वाबों में जो आये' के जरिए की थी। वह अब तक 'फैट्सो', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'शैतान', 'उंगली', 'NH10', 'कालाकांडी', 'लस्ट स्टोरीज' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा नील 'मेड इन हेवन', 'मसाबा मसाबा', 'द रायकर केस', 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'स्मोक' जैसी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं।