
नेहा शर्मा ने बताया बॉलीवुड में आउटसाइडर होने का दर्द, नहीं दिए जाते अच्छे किरदार
क्या है खबर?
बॉलीवुड में बाहर से आए कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।
कुछ सितारों को देखकर लगता है कि अगर वह कोई स्टारकिड होते तो उन्हें शायद बेहतर रोल ऑफर होते।
अब इस बारे में खूबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा ने खुलकर बात की है।
उन्हें जल्द ही वेब सीरीज 'इलिगल' में देखा जाने वाले हैं।
हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से अपने बॉलीवुड से डिजिटल प्लेटफॉर्म तक के सफर पर बात की।
किरदार
तानाजी में मिला अब तक का सबसे शानदार रोल
नेहा को पिछली बार अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर' में देखा गया था।
यह उनके अब तक करियर में सबसे बेहतरीन रोल था जो उन्हें ऑफर हुआ।
इस पर उन्होंने कहा, "देखिए मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं। मैं इंडस्ट्री में बाहरी हूं और यह बात कभी बदलने नहीं बदलने वाली।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें इस तरह के अद्भुत किरदार कम ही ऑफर किए जाते हैं।"
स्टार कास्ट
पहले ही चुने होते हैं मुख्य कलाकार- नेहा
नेहा ने बताया, "तानाजी के कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सदाना ने मुझे यह रोल ऑफर किया। जाहिर है, मुख्य किरदार पहले ही चुने जा चुके होते हैं। कास्टिंग डायरेक्टर पहले ही निर्माता-निर्देशक को बता देते हैं कि उनके मुताबिक कौन स्टार्स बेहतर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "विक्की को कमला देवी के किरदार के लिए एक ऐसी लड़की चाहिए जो इसे बखूबी निभा सके। इस सिलसिले में मैं ओम राउत से मिली और उन्हें लगा कि मैं इसमें फिट बैठुंगी।"
ऑफर
"मैंने हमेशा बेहतर किरदारों को ही चुना"
नेहा ने आगे कहा कि आप अपने लिए सिर्फ उन्हीं किरदारों में से चुन सकते हैं जो आपको ऑफर किए जाते हैं। अगर आप इनमें काम नहीं करना चाहते तो आप अपनी खुद की फिल्में बनाकर उनमें पसंदीदा रोल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे पास जो भी रोल आए मैंने उनमें सबसे बेहतर ही चुने हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे और बेहतर किरदार ऑफर होंगे और मैं ज्यादा अच्छा काम करूंगी।"
वर्क फ्रंट
वकील की भूमिका में दिखेंगी नेहा शर्मा
नेहा शर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में आई फिल्म 'क्रूक' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरु किया।
इसके बाद वह 'जयंतिभाई की लव स्टोरी', 'तुम बिन 2', 'यंगिस्तान' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं।
फिलहाल वह अपनी वेब सीरीज 'इलिगल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस वेब सीरीज में उन्हें निहारिका नाम की एक वकील का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।