नेहा शर्मा को अचानक फिल्म से दिखाया गया बाहर का रास्ता, बोलीं- बड़ा झटका लगा था
नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और फिर 2010 में इमरान हाशमी संग फिल्म 'क्रूक' से बॉलीवुड में आ गईं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में वह फिल्मों में नहीं दिखीं, लेकिन इस साल उन्होंने फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' के साथ वापसी की, जो असफल रही। नेहा 21 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं और उनका कहना है कि बॉलीवुड में फिल्में करने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है।
नेहा के पास आती हैं सीमित स्क्रिप्ट
न्यूज 18 से बातचीत में नेहा ने स्वीकार किया कि बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। नेहा ने बताया कि उनके पास सैकड़ों अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आती हैं। ऐसे में उन्हें केवल उन सीमित स्क्रिप्ट में से ही चयन करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "5 अच्छी स्क्रिप्ट मेरे पास आती हैं और मुझे उनमें से चुनना होता है। कभी मैं कुछ नहीं करना चाहती और कभी वे नहीं चाहते कि मैं उसमें रहूं।"
अचानक फिल्म से किया था नेहा को बाहर
नेहा का कहना है कि उन्हें कम विकल्प मिलने की वजह इन्फ्लुएंसर भी हैं। अभिनेत्री ने खुलासा भी किया कि एक फिल्म से उन्हें बाहर कर इन्फ्लुएंसर को उसका हिस्सा बनाया गया। नेहा ने बताया कि वह अपने किरदार की तैयारी कर रही थीं और 4-5 बार टीम के साथ स्क्रिप्ट पढ़ी, लेकिन अचानक उन्हें फिल्म से हटा दिया। अभिनेत्री ने वजह पूछी तो पता चला कि उन्होंने लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर के साथ काम करने का फैसला किया है।
नेहा को प्रतिभा के मुताबिक काम मिलने की उम्मीद
इस दौरान नेहा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों को अहसास होगा कि किसी फिल्म या शो का हिस्सा बनने के लिए एक व्यक्ति में प्रतिभा और अभिनय की समझ की आवश्यकता होती है, न कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स की। नेहा कहती हैं कि निर्माताओं को लग रहा है कि शायद इन्फ्लुएंसर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकते है। हालांकि, अगर यह बात गलत साबित हो गई तो उम्मीद है कि प्रतिभा के आधार पर काम मिलने लगेगा।
बॉलीवुड में ऐसा रहा नेहा का सफर
नेहा की फिल्म 'क्रूक' में उनके अभिनय को सराहा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में असफल रही। वह 'क्या सूपरकूल हैं हम', 'तुम बिन 2', 'यंगिस्तान', 'मुबारकां', 'जयंतभाई की लव स्टोरी' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, जो अपना कमाल नहीं दिखा सकीं। 2020 में नेहा, अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' का हिस्सा बनीं, जो उनके एकमात्र ब्लॉकबस्टर है। इस साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आई फिल्म 'जोगीरा सा रा रा' भी फ्लॉप रही।
बॉलीवुड का हिस्सा बने ये इन्फ्लुएंसर
फिल्म 'जुगजुग जियो' से प्राजक्ता कोहली ने बॉलीवुड में शुरुआत की तो 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में डॉली सिंह और कुशा कपिला नजर आईं। फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।