नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी का वीडियो आया सामने, दोनों ने खूब किया डांस
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जल्द ही वह 'मुझसे शादी करोगे' के कंटेस्टेंट रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इस रिश्ते का खुसाला किया है। हाल ही में दोनों की रोका सेरेमनी भी हो चुकी है। नेहा ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए अपने रोका सेरेमनी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं नेहा और रोहन
इस वीडियो में नेहा को हल्के पिंक कलर का शादार लहंगा पहने हुए देख जा रहा है, इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जबकि रोहनप्रीत ने भी उन्हीं की मैचिंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है। दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। नेहा और रोहन पूरे समय एक दूसरे का हाथ थामे दिखें। इसके अलावा दोनों ने यहां जमकर ढोल पर एक डांस भी किया।
नेहा ने अदा किया माता-पिता का शुक्रिया
नेहा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'नेहू दा व्याह वीडियो कल आएगा। तब तक के लिए नेहूप्रीत फैंस के लिए यह छोटा सा गिफ्ट। हमारी रोका सेरेमनी का क्लिप। मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार से बहुत प्यार करती हूं।' इसके आगे उन्होंने अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'इस शानदार इवेंट का आयोजन करने के लिए धन्यवाद मिस्टर और मिसेज कक्कड़। मतलब मम्मी डैडी।'
देखिए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रोके का वीडियो
24 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा और रोहन की मुलाकात म्यूजिक वीडियो 'आजा चल व्याह करवाइए लॉकडाउन विच घट होने खर्चे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट किए। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में होने की खबरें आने लगी थी। अब कहा जा रहा है कि दोनों 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
'राइजिंग स्टार' में दिखे थे रोहन
रोहनप्रीत की बात करें तो वह सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' से चर्चा में आए थे। इस शो में वह रनरअप बने थे। जीत का खिताब हासिल नहीं होने के बावजूद उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान हासिल की।