LOADING...
नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट करने में दिखाए थे नखरे? कहा- पहले स्टेडियम भरो, तब आऊंगी
मेलबर्न कॉन्सर्ट के आयोजकों ने नेहा कक्कड़ पर लगाया आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nehakakkar)

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट करने में दिखाए थे नखरे? कहा- पहले स्टेडियम भरो, तब आऊंगी

Apr 30, 2025
12:05 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से गायिका नेहा कक्कड़ विवादों में हैं। वह अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिससे उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह मंच पर रोती हुई दिख रही थीं। दरअसल, वह शो में देरी से पहुंची थीं और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद नेहा ने शो के आयोजकों पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि, अब आयोजकों ने नेहा के उन दावों पर एक नया खुलासा किया है।

आरोप

नेहा ने दिखाए नखरे?

इवेंट होस्ट पेस डी और विक्रम सिंह रंधावा ने कहा, "मेलबर्न से बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा को कॉन्सर्ट के लिए बुलाया था। अब जब दोनों पक्ष सामने आकर खुलकर बात कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते? हमनें सब कुछ देखा था। मुझे पता चला कि नेहा समय पर नहीं पहुंची। कई बार देरी हुई। वह बार-बार कहती रहीं कि मैं अब नहीं जाऊंगी। मैं यह नहीं करूंगी, वो नहीं करूंगी।"

दावा

दर्शकों की कमी के कारण समय पर नहीं पहुंचीं

पेस डी ने आगे कहा, "नेहा का पहला शो सिडनी में हुआ था, जिसमें 1500-2000 लोग शामिल हुए थे। दूसरा शो अगले दिन मेलबर्न में हुआ। इसमें सिर्फ 700 लोग शामिल थे और इसी वजह से वह इस शो में ढाई घंटे देरी से पहुंचीं। भीड़ उन पर बहुत गुस्सा थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने समय की कद्र करते हैं। उन्होंने इस शो के एक टिकट के लिए 16,000 रुपये खर्च किए थे। गुस्सा क्यों नहीं होना था?

Advertisement

इनकार

"सिर्फ 700 की भीड़ में नहीं गाऊंगी"

इवेंट होस्ट बोले, "नेहा ने दर्शकों की संख्या को देखते हुए परफॉर्म करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक आयोजक कार्यक्रम स्थल को भर नहीं देते, तब तक वह मंच पर नहीं चढ़ेंगी। मुझे आयोजक से जो पता चला, वो ये था कि नेहा ने उनसे ये बात कही कि शो में केवल 700 लोग हैं, इसलिए जब तक आप स्टेडियम को भर नहीं देते, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।"

Advertisement

बयान

होटल और साउंड चेक वाला दावा भी झूठा?

नेहा ने आयोजकों पर बकाए पैसों का भुगतान किए बिना भागने, उनके बैंड के लिए भोजन, होटल या पानी की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि साउंड चेक में देरी भुगतान न होने की वजह से हुई। इस पर पेसी डी ने कहा, होटल नहीं था तो वह कहां ठहरी थीं? यह इतना बड़ा शो था कि पूरा टेक राइडर वहां मौजूद था। हमने अपनी आंखों से देखा सबकुछ ठीक से सेट किया गया था।"

जानकारी

कहां से शुरू हुआ था मामला?

यह सब तब शुरू हुआ, जब नेहा मेलबर्न कॉन्सर्ट में ढाई घंटे देरी से पहुंची थीं। इसके बाद इवेंट के दौरान नेहा फूट-फूटकर रोने लगीं। लोगों ने उनके इस बर्ताव को ड्रामा बताया। भारी आलोचना के बाद नेहा ने सारा ठीकरा आयोजकों पर फोड़ दिया।

Advertisement