Page Loader
नेहा कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया विराम, जानिए क्या कहा
नेहा कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाई विराम

नेहा कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया विराम, जानिए क्या कहा

Sep 21, 2021
03:44 pm

क्या है खबर?

मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने करियर के अलावा वह निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले साल के अंत में नेहा ने गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचाई थी। हाल में नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थीं। अब उन्होंने 'डांस दीवाने 3' के सेट पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दी है।

जानकारी

नए गाने को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंची थीं नेहा

नेहा अपने नए गाने 'कांटा लगा' को प्रमोट करने के लिए डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में पहुंची थीं। बीते रविवार को प्रसारित हुए महासंगम एपिसोड में नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ और गायक हनी सिंह के साथ शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी दरमियान नेहा ने खुलासा किया है कि उन्होंने और रोहनप्रीत ने अभी तक परिवारिक जिंदगी शुरू करने पर विचार नहीं किया है।

बयान

रोहनप्रीत और मैंने बच्चा पैदा करने के बारे में नहीं सोचा- नेहा

शो में प्रतिभागी गुंजन की लुंगी डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद वह काफी प्रभावित हुईं। इस परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "रोहनप्रीत और मैंने अभी तक बच्चा पैदा करने के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन अगर हमारे पास एक बच्चा हो, तो हम चाहते हैं कि वह गुंजन की तरह हो।" नेहा से तारीफ मिलने के बाद गुंजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह 'डांस दीवाने 3' की लोकप्रिय प्रतिभागी हैं।

अफवाह

इस वजह से उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह

नेहा और रोहनप्रीत की शादी के दो महीने बाद गायिका की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं। अफवाहों को बल तब मिला, जब उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में नेहा अपनी बेबी बंप को शो करते हुए दिखी थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि नेहा अपने बच्चे की मां बनने वाली हैं। जब नेहा ने 'इंडियन आइडल 12' से ब्रेक लिया था, तब भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।

करियर

दिलचस्प रहा है नेहा और रोहनप्रीत का करियर

नेहा का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। नेहा 'इंडियन आइडल 2' की प्रतिभागी रह चुकी हैं। उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ भी एक गायिका हैं। साल 2008 में नेहा ने अपना एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था 'नेहा द रॉक स्टार'। रोहनप्रीत सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' से चर्चा में आए थे। इस शो में वह रनरअप बने थे। इसके बाद वह कलर्स चैनल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में दिखे थे।