शादी के बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, वीडियोज हुईं वायरल
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें ही छाई हुई हैं। उनके रोके से लेकर सगाई तक की कई वीडियो सामने आ चुके हैं। आज दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाज से आनंद कारज की रस्म पूरी की। अब इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दूल्हे बने दिखे रोहनप्रीत
इस खास मौके पर दोनों की ओर से सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया है। वायरल हो रही इन वीडियोज में से एक में रोहन दूल्हे बने घोड़ी चढ़ते हुए दिख रहे हैं। जबकि परिवार बारात में थिरकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में नेहा और रोहन दूल्हा-दुल्हन बने गुरुद्वारे में दिखाई दे रहे हैं, जहां बाकी सभी परिवार के सदस्य उनके आस-पास बैठे हुए हैं।
दुल्हन के लिबास में नजर आईं नेहा कक्कड़
नेहा ने अपने इस खास दिन पर पीच कलर का शानदार लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने बालों में गुलाबी रंग के फूल भी लगाए हैं। रोहन ने भी उन्हीं की मैचिंग की पीच कलर की शेरवानी और पगड़ी पहनी है। रोहन ने अपने लुक को बिल्कुल रॉयल लुक दिया है। जिसमें वह बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। हालांकि, इन वीडियोज में नेहा का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है।
देखिये नेहा की शादी का वीडियो
कुछ दिन पहले ही नेहा और रोहन ने किया था रिश्ते का ऐलान
गौरतलब है कि नेहा और रोहन ने कुछ दिन पहले ही अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था। लेकिन इससे पहले ही दोनों के रिश्ते में होने की खबरें मीडिया में आने लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा और रोहन की मुलाकात म्यूजिक वीडियो 'आजा चल व्याह करवाइए लॉकडाउन विच घट होने खर्चे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट किए।
शादी का एक और वीडियो
'मुझसे शादी करोगे' में दिखे थे रोहन
रोहनप्रीत की बात करें तो वह सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' से चर्चा में आए थे। इस शो में वह रनरअप बने थे। इसके बाद वह कलर्स चैनल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी दिखे थे।