
'इंडियन आइडल' का ऑडिशन देने पहुंचे कंटेस्टेंट को नेहा कक्कड़ ने दिए एक लाख रुपये
क्या है खबर?
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हनीमून के बाद काम पर वापसी कर चुकी हैं। उन्हें जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर जज के रूप में देखा जाने वाला है।
कुछ दिनों से शो के सेट से कुछ प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। अब एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहा एक कंटेस्टेंट की आर्थिक तौर पर मदद करते हुए उन्हें एक लाख रुपये देने का ऐलान कर रही हैं।
मामला
लोन लेकर नानी ने ऑडिशन के लिए भेजा- शहजाद
दरअसल, सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर जयपुर के रहने वाले कंटेस्टेंट शहजाद अली का एक प्रोमो शेयर किया है।
इसमें शहजाद बता रहे हैं कि बचपन में ही उनकी मां का देहांत हो गया था। उनके बाद नानी ने ही उन्हें पाला। वह जयपुर में एक छोटी सी कपडे़ की दुकान पर नौकरी करते हैं।
शहजाद ने आगे बताया कि उनकी नानी ने बैंक से 5,000 रुपये का लोन लिया है ताकि वह 'इंडियन आइडल' में हिस्सा ले सके।
भावुक
शहजाद की कहानी सुनकर भावुक हो गए जज
शहजाद की इस कहानी को सुनकर नेहा इतनी भावुक हो गईं कि उन्होंने कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया। वहीं, उनके अलावा साथी जज विशाल ददलानी ने भी वादा किया कि वह शहजाद को एक अच्छे गुरु से मिलवाएंगे जो उन्हें प्रशिक्षित कर सकें।
बता दें कि शहजाद ने ऑडिशन में 'किन्ना सोहणा तेनू' गाना गाया था। जिससे उन्होंने तीनों जजेज का दिल जीता। इसके बाद ही शहजाद ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया।
शुरुआत
2004 में हुई थी 'इंडियन आइडल' की शुरुआत
'इंडियन आइडल' पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रतिभाशाली सिंगर्स को सामने लाने का काम कर रहा है। यह शो 2004 में शुरु किया था। इसमें सिंगर अभिजीत सावंत पहले विजेता साबित हुए थे। जबकि पिछले सीजन में सनी हिन्दुस्तानी ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इसी के साथ में कई जजेज भी बदल चुके हैं। पिछले सीजन से नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया को इसमें जज के तौर पर देखा जा रहा है।
जानकारी
28 नवंबर से शुरू हो रहा शो
बता दें कि 'इंडियन आइडल 12' की शुरुआत इस बार 28 नवंबर, 2020 से होने वाली है। इसे सोनी टीवी पर हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चर्चा
रोहन के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं नेहा
नेहा कक्कड़ की बात करें तो कुछ दिन पहले ही वह सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। इस दौरान उन्होंने अपने शादी के सभी फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियोज अपने चाहने वालों के साथ शेयर की थी।
अब कुछ दिनों से वह अपने हनीमून की भी खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं। अब नेहा 'इंडियन आइडल' पर लौटने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।