Page Loader
आदित्य नारायण के साथ डांस करते 'इंडियन ऑयडल 11' के स्टेज़ पर गिरीं नेहा, वीडियो वायरल

आदित्य नारायण के साथ डांस करते 'इंडियन ऑयडल 11' के स्टेज़ पर गिरीं नेहा, वीडियो वायरल

Nov 11, 2019
09:42 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन ऑयडल 11' किसी ना किसी कारण सुर्खियों में छाया रहता है। 'इंडियन ऑयडल 11' को फेमस सिंगर नेहा कक्कड़, अनु मलिक और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं। #MeToo के तहत आरोप लगने के बावजूद शो में अनु को जज बनाए जाने को लेकर 'इंडियन ऑयडल 11' काफी समय से चर्चा में है। लेकिन इस बार शो किसी और कारण की वजह से सुर्खियों में है।

घटना

स्टेज पर गिरीं नेहा

दरअसल, हालिया एपिसोड में शो एकमात्र फीमेल जज स्टेज पर गिर गईं। नेहा, शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ डांस कर रहीं थीं। यह घटना वीकेंड के स्पेशल एपिसोड देख की आवाज के दौरान घटी। निधि कुमारी ने सिंगर विभा सराफ के साथ 'राजी' के गाने दिलबरो और 'मिशन कश्मीर' के गाने बुम्बरो में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। निधि ने नेहा से स्टेज पर आकर डांस करने का निवेदन किया था।

स्टेज

आदित्य के साथ डांस करते गिर पड़ीं नेहा

निधि की रिक्वेस्ट को मानकर नेहा स्टेज पर पहुंची। नेहा ने पहले निधि के साथ डांस किया इसके बाद वह आदित्य के साथ थिरकतीं नज़र आईं। आदित्य-नेहा,. 'साकी साकी' पर डांस कर रहे थे। डांस करने के दौर

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

हरकत

कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती नेहा को किया था किस

नेहा की बात करें तो इससे पहले भी उनके साथ 'इंडियन ऑयडल 11' पर एक घटना हो चुकी है। दरअसल, ऑडीशन राउंड के दौरान नेहा को एक कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती किस कर दिया जिससे सिंगर खुद आश्चर्यचकित रह गईं थीं। एक कंटेस्टेंट नेहा का बड़ा फैन होता है। वह सिंगर से स्टेज पर मिलने आता है। नेहा से गले मिलने के बजाय उसने उन्हें किस कर दिया था। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।