
नेहा धूपिया ससुर बिशन सिंह बेदी को याद कर हुईं भावुक, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी 23 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह 77 वर्ष के थे।
जहां निधन के अगले दिन अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने उनकी मौत पर एक आधिकारिक बयान जारी किया था तो वहीं अब नेहा एक बार फिर अपने ससुर की यादों में खो गई हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
इसके साथ अभिनेत्री ने एक भावुक नोट लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
.. we hold on to everything you gave us … the morals the memories , the love the laughs the lessons , the strength and the sweetness … we have you in our heads and hearts forever as we inch back n try and get some life into the numbness we feel right now. . . Love you Dad ….… pic.twitter.com/SwvmcX8Sft
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) October 31, 2023
नोट
मैं आपसे प्यार करती हूं- नेहा
नेहा ने लिखा, 'आपने हमें जो कुछ भी दिया है, हम उसे संभाल कर रखते हैं। नैतिकता, यादें, प्यार, हंसी, सबक, ताकत और मिठास...। जैसे-जैसे हम पीछे हट रहे हैं और उस स्तब्धता में कुछ जान डालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम अभी महसूस कर रहे हैं, आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं। आपसे प्यार करती हूं डैड।'
बता दें कि न सिर्फ अंगद, बल्कि नेहा भी अपने ससुर के निधन से बेहद आहत हैं।