
बॉक्स ऑफिस: विद्या बालन की 'नीयत' ने तोड़ा दम, लागत निकालना भी मुश्किल
क्या है खबर?
विद्या बालन बीते कुछ दिनों से स्पाई थ्रिलर फिल्म 'नीयत' को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म ने 7 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इसे समीक्षकों और दर्शकों की ओर से पसंद नहीं किया जा रहा, जिसके चलते 'नीयत' ने टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विद्या की 'नीयत' ने रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) 50 लाख रुपये का कारोबार किया।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.64 करोड़ रुपये हो गया है।
विद्या
मर्डर मिस्ट्री है 'नीयत'
फिल्म 'नीयत' में विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो जासूस बनकर हत्या की गुत्थी सुलझाती है।
इसमें नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं।
'नीयत' का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जबिक इसकी कहानी अनु, गिरवाणी ध्यानी, अद्वैत कला और प्रिया वेंकटरमन ने मिलकर लिखी है।
'नीयत' को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।