Page Loader
नीना गुप्ता ने बताया, आखिर क्यों आ जाती है रिश्ते में तलाक की नौबत?
तलाक पर बोलीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने बताया, आखिर क्यों आ जाती है रिश्ते में तलाक की नौबत?

Nov 30, 2022
11:33 pm

क्या है खबर?

नीना गुप्ता ने अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। वह अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। शादी और प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर नीना कई बार दो टूक बात कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने आजकल तेजी से हो रहे तलाक पर अपनी बेबाक राय रखी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

बयान

पहले महिलाएं सब सहन कर लेती थीं- नीना

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान नीना ने कहा, "आजकल लड़कियां आर्थिक रूप से आजाद हैं। वे अपनी जरूरतें खुद पूरी करने में सक्षम हैं, इसलिए लड़कियां मर्दों पर किसी भी चीज के लिए निर्भर नहीं रहतीं। यही वजह है कि आजकल ज्यादा तलाक हो रहे हैं।" उन्होंने कहा, "पहले का समय कुछ ऐसा था कि महिलाओं के पास कोई विकल्प नहीं होता था। वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं होती थीं, इसलिए सबकुछ चुपचाप सह लेती थीं।"

शादी

शादी पर नीना ने कही ये बात

शादी पर नीना ने कहा, "आज शादी को हर कोई बकवास कहता है, लेकिन मेरे हिसाब से यह अब भी जरूरी है। शादी के कई फायदे भी हैं।" एक इंटरव्यू में नीना की बेटी मसाबा ने बताया था कि उनकी मां 25-26 की उम्र में उनकी शादी कराने पर तुली थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि वह शादी नहीं करेंगी। इस पर नीना ने कहा, "हर मां चाहती है कि उसके बच्चे का घर बस जाए। मैं अलग नहीं थी।"

रिश्ता

एक साल भी नहीं चली थी नीना की शादी

नीना 80 के दशक में प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिश्ते और बिन ब्याही मां के नाम से ज्यादा चर्चा में रहीं। कॉलेज के दिनों में उनकी पहली शादी एक बंगाली लड़के अमलान घोष से हुई थी। नीना कहती हैं कि अमलान एक अच्छे इंसान थे, लेकिन दोनों का नजरिया काफी अलग था, इसलिए एक साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया। 2008 में नीना ने दिल्ली के विवेक मेहरा से शादी रचाई, जो अब भी उनके साथ हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अर्चना पूरन सिंह ने भी तलाक के बाद दूसरी शादी परमीत से की। किरण खेर ने कारोबारी गौतम से पहली शादी की थी और फिर अनुपम खेर को उन्होंने अपना हमसफर बनाया। कश्मीरा शाह और नीलम कोठारी भी दो बार अपना घर बसा चुकी हैं।

अलगाव

मसाबा का भी को चुका है तलाक

नीना की बेटी मसाबा ने 2015 में बिजनेसमैन मधु मंटेना से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। मसाबा ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने और मधु ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। हमने यह कदम परिवार से बात करने के बाद उठाया है।'