महाकुंभ 2025: नीना गुप्ता ने लगाई डुबकी, कहा- बहुत अनोखा अनुभव रहा
क्या है खबर?
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया।
न्यूज एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नीना का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं।
बता दें कि महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से आकर श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी संगम में डुबकी लगा चुकी हैं।
बयान
नीना ने क्या कहा?
नीना ने कहा, "मैं यहां सालों से आना चाहती थी... यह एक अनोखा अनुभव। आखिरकार मैंने आज डुबकी लगाई। यहां का माहौल बहुत ही शानदार है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी। यहां एक अलग ही पागलपन है। मैं भारत सरकार द्वारा इतने बड़े आयोजन से बहुत प्रभावित हूं।"
नीना ने बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'वध 2' के लिए आशीर्वाद लेने आई है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Prayagraj, UP | At #MahaKumbhMela2025, actor Neena Gupta says, "I have been wanting to come here for years... It was a unique experience... Finally, I took a dip today... The atmosphere here is crazy. I have never seen a bigger gathering in my life... I am impressed by… pic.twitter.com/kLHwVCbAL9
— ANI (@ANI) February 7, 2025