Page Loader
नीना गुप्ता ने नातिन मातारा के लिए गाया 'दम मारो दम' गाना, वायरल हो रहा वीडियो 
नीना गुप्ता ने नातिन मातारा के लिए गाया 'दम मारो दम' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@neena_gupta)

नीना गुप्ता ने नातिन मातारा के लिए गाया 'दम मारो दम' गाना, वायरल हो रहा वीडियो 

May 16, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

नीना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नातिन मातारा के लिए फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'दम मारो दम' गाती नजर आ रही है। उन्हें बैठे-बैठे डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। मसाबा गुप्ता ने नीना और मतारा का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'बच्चों के लिए मोजार्ट- नानी जो भी मन में आए उसे गाती हैं। यह एक चमत्कार है कि मैं ठीक हो गई।'

वीडियो

नहीं दिखाया मातारा का चेहरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि नीना कुर्सी पर बैठी हैं और उनके सामने मातारा है, जिसके लिए वह खुशी से गाना 'दम मारो दम मिट जाए गम' गाती नजर आ रही है। हालांकि, वीडियो में मातारा का चेहरा नहीं दिखाया गया है। वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, मसाबा ने बीते साल 11 अक्टूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। उन्होंने जनवरी, 2023 में अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप से शादी रचाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो