नीना गुप्ता को 'पंचायत' की शूटिंग के दौरान मिली सीख, साझा किया किस्सा
नीना गुप्ता बॉलीवुड की सम्मानित अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इन दिनों वह लगातार पर्दे पर छाई हुई हैं। लोकप्रियता हासिल करने से पहले उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। उन्हें अभिनय के साथ ही जिंदगी का भी गहरा अनुभव है। यही वजह है कि लोग पर्दे के पीछे भी उनकी बातें सुनना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में नीना ने जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों पर बात की। उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'पंचायत' की शूटिंग का भी रोचक किस्सा सुनाया।
शॉपिंग का खूब मजा लेती हैं नीना
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नीना ने कहा कि जिंदगी में बहुत कुछ है, जो आपको खुशी दे सकता है। ऐसे में अगर कोई एक चीज आपको खुशी नहीं दे रही है, तो आपको उससे आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें खरीददारी करने का बहुत शौक है। जब पैसे नहीं थे तब वह शॉपिंग नहीं कर सकती थीं। ऐसे में वह विंडो शॉपिंग किया करती थीं। इन दिनों वह ऑनलाइन शॉपिंग का खूब मजा लेती हैं।
'पंचायत' की शूटिंग के दौरान मिली यह सीख
नीना ने 'पंचायत' की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैं हाल ही में पंचायत की शूटिंग कर रही थी। यहां मुझे एक बहुत जरूरी सीख मिली। आपको हमेशा अपनी परिस्थिति स्वीकार करनी चाहिए।" उन्होंने बताया कि वह तपती धूप में शूटिंग कर रही थीं। उनसे गर्मी सहन नहीं हो रही थी और वह वहां से भाग जाना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने खुद से कहा, "नीना, इसे स्वीकार कर लो, धूप नहीं लगेगी।"
परिस्थिति स्वीकार कर लें तो वह परेशान नहीं करती- नीना
उन्होंने कहा, "मैं सच कह रही हूं, मुझे तुरंत राहत मिली। जब आप अपनी परिस्थिति स्वीकार कर लेते हैं, तो वह आपको परेशान नहीं करती।" अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' ने नीना को नई पीढ़ी के बीच नई लोकप्रियता दिलाई। इस सीरीज में उन्होंने गांव की प्रधान मंजू देवी के किरदार में सबका दिल जीता। 'पंचायत' के 2 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया। इसके तीसरे सीजन पर भी काम जारी है।
'मस्त में रहने का' के लिए चर्चा में नीना
नीना इन दिनों अपनी फिल्म 'मस्त में रहने का' के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 8 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना की जोड़ी नजर आई है। इस फिल्म को विजय मौर्य ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म भी हर परिस्थिति में खुश रहने की अहमियत को दिखाती है।