नीना गुप्ता मां की मर्जी के खिलाफ बॉलीवुड में आई, जताई एक्शन फिल्म करने की इच्छा
नीना गुप्ता इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी उम्दा अदाकारी से एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं। पृथ्वी थिएटर से अपना सफर शुरू करने वाले नीना अपनी शानदार सहायक भूमिकाओं से ही फिल्मों में जान डाल देती हैं। हाल ही में नीना ने अपने करियर के बारे में बात की और बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह अभिनेत्री बने। इसके साथ ही उन्होंने अब एक्शन फिल्म करने की भी इच्छा जताई।
अंग्रेजी सिनेमा को पसंद करती थीं नीना की मां
ईटाइम्स के अनुसार, पृथ्वी थिएटर में कार्यक्रम के दौरान नीना ने बताया कि उनके मां उन्हें फिल्मों में काम कराना नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मेरी मां अंग्रेजी सिनेमा को प्राथमिकता देतीं और हिंदी फिल्मों को पसंद नहीं करती थीं। वह चाहती थीं कि मैं इससे दूर रहूं।" हालांकि, जब अभिनेत्री ने फिल्म 'आधारशिला' (1982) में खुद को देखा, तो उन्होंने सोच लिया कि उन्हें यही करना है। वह हंसते हुए कहती हैं कि उसी समय वे तबाह हो गई।
पहले नीना भी करना चाहती थीं सिर्फ थिएटर
इस दौरान नीना ने बताया कि शुरुआत में वह भी फिल्मों का हिस्सा न बनकर थिएटर ही करना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें बस पुरुष की भूमिकाएं मिलती थी क्योंकि वह बाकी लड़कियों से लंबी थीं। उन्हें शर्म आती थी इसलिए वह अपनी भूमिका बदलने के लिए भी नहीं कहती थीं और घर जाकर महिला पात्र की लाइनें बोलती थीं। 'आधे अधूरे' उनका पहला नाटक था, जिसमें उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी।
नीना को मिल चुका एक्शन फिल्म का प्रस्ताव
नीना कहती हैं कि आज सितारों के पास काम के लिए बहुत अवसर और ऐसे में उन्हें महसूस होता कि उनकी उम्र थोड़ी कम होनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में करनी की इच्छा जताई तो वह अपने लिए एक रोमांटिक कहानी लिखना चाहती हैं। नीना ने बताया कि उनका एक्शन फिल्म करने का बहुत मन है। उन्हें एक प्रस्ताव भी मिला, जिसमें उनकी दोहरी भूमिका होती। हालांकि, उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
अपने काम से संतुष्ट हैं नीना
इस दौरान नीना ने कहा कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं और अब वह कुछ पसंद न आने पर मना करती हैं। वह बताती हैं कि पहले उनके पास जो भी काम आता था वह हां कहती थीं, लेकिन अब किसी फिल्म के बारे में उन्हें दो बार सोचना भी पड़ता है तो वह उसका हिस्सा नहीं बनती। अभिनेत्री ने फिल्म 'बधाई दो' को अपने करियर का महत्वपूर्ण मोड़ बताया और इसके लिए निर्देशक अमित शर्मा का आभार जताया।
अब इस फिल्म में दिखाई देंगी नीना
नीना अब अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखाई देंगी, जो अगले साल 29 मार्च में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, फातिमा सना शेख और अली फजल शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
नीना ने 1994 में आई अपनी फिल्म 'वो छोकरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था, जिसमें वह एक युवा विधवा के किरदार में दिखी थीं। उन्होंने 'बधाई हो' और वेब सीरीज 'पंचायत' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं।