
...जब नीना गुप्ता को एक्स बॉयफ्रेंड ने मारे ताने, कहा- तुम ये करने मुंबई आई हो?
क्या है खबर?
नीना गुप्ता की गिनती बाॅलीवुड की सफल अदाकाराओं में होती है। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। आजकल वह मलयालम वेब सीरीज '1,000 बेबीज' को लेकर चर्चा में हैं।
आज नीना भले ही अपने करियर में एक खास मुकाम हासिल कर चुकी हों, लेकिन एक समय था, जब वह हीरोइन बनने के लिए पापड़ बेल रही थीं।
हाल ही में उन्होंने अपने संघर्ष के उस दौर को याद किया।
संघर्ष
कैफे में काम करती थीं नीना
सिद्धार्थ कन्नन से नीना ने कहा, "मैंने हमेशा लोगों को पैसा उधार दिया है, लेकिन कभी उधार नहीं लिया। मैं उधार पैसे वापस लेने की नीयत से नहीं देती। हिसाब-किताब से रिश्ते प्रभावित होते हैं। जब मैं अपने पूर्व प्रेमी के साथ दिल्ली से मुंबई आई तो हम दोनों के पास काम नहीं था, इसलिए मैंने पृथ्वी कैफे में काम करना शुरू कर दिया। मैं शाम को भरता बनाती थी और वहां मुझे मुफ्त में डिनर मिलता था।"
ताना
बॉयफ्रेंड ने उड़ाया मजाक
नीना बोलीं, "इंटरवल के दौरान मैं वहां आयरिश कॉफी बनाती थी। हम वहां बैठकर सिर्फ यही इंतजार किया करते थे कि कोई निर्माता-निर्देशक हमें देखेगा। एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड मेरे पास आया और बोला कि तुम यही सब करने दिल्ली से मुंबई आई हो। यहां नौकरानी बनने आई हो। मुझे लगा उसने पी रखी है। उसने पृथ्वी कैफे में काम करने के लिए मेरा मजाक उड़ाया, जबकि मैं उसकी सिगरेट तक के पैसे चुकाती थी।"
अहसास
"शुक्र है मैंने उससे शादी नहीं की"
नीना बोलीं, "मुझसे सिगरेट के लिए पैसे मांगने वाला मुझसे कहता था कि तुम्हें खाना बनाने में शर्म आनी चाहिए। वह मेरी मेहनत पर सवाल उठाता था, लेकिन मुझसे पैसे उधार लेकर परेशान नहीं था। भगवान का शुक्र है कि मैंने उससे शादी नहीं की।"
नीना के मुताबिक, उन्हें पैसे मांगने में शर्म आती है, काम करने में नहीं। उन्हें खुशी है कि आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां वह किसी प्रोजेक्ट को पसंद या नापसंद कर सकती हैं।
शादी
नीना ने 2008 में की थी विवेक मेहरा से शादी
नीना ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में भूमिकाएं इसलिए चुनीं, क्योंकि उन्होंने यह ठान लिया था कि जीवन-बसर के लिए वह कभी पैसे उधार नहीं लेंगी।
नीना नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में भी झाड़ू से लेकर पोछा लगाने तक हर काम करती थीं।
नीना एक समय प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिश्ते और बिन ब्याही मां बनने के कारण खूब चर्चा में रहीं। 2008 में नीना ने दिल्ली में रहने वाले बिजनेसमैन विवेक मेहरा से शादी रचाई थी।