नीना गुप्ता का खुलासा, डिंपल कपाड़िया को निर्देशक से मिले बिना ही मिल गई फिल्म 'टेनेट'
नीना गुप्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिनकी मौजूदगी ही फिल्म को शानदार बना देती हैं। अभिनेत्री ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। हाल ही में नीना ने खुलासा किया कि एक बाहरी व्यक्ति होने और इंडस्ट्री से कोई संबंध न होने के कारण उन्हें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि, डिंपल कपाड़िया बिना निर्देशक नोलन से मिले इसका हिस्सा बन गई थीं।
नीना को युवा कलाकारों से होती है जलन
न्यूज 18 से नीना ने कहा, "मैं NSD से थी और अच्छी अदाकारा थी। मुझे लगा कि अगर मैं एक भी किरदार हिंदी फिल्म में करूंगी तो मेरे पास प्रस्तावों की बाढ़ आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" नीना कहती हैं कि इसी वजह से आज उन्हें युवा कलाकारों से जलन होती है। उन्हें लगता है कि शायद वह और भी अद्भुत भूमिकाएं निभा सकती थीं, अगर वह अब अपना करियर शुरू करती क्योंकि OTT ने सब बदल दिया है।
आज भी बाहरी ही महसूस करती हैं नीना
फिल्म इंडस्ट्री का 4 दशकों से हिस्सा होने और कई शानदार फिल्में करने के बाद भी नीना को बाहरी ही महसूस होता है। उनका कहना है कि उन्हें किसी गलत चीज के लिए आवाज उठाने से रोका गया है। उनसे कहा जाता कि इसे जाने दो और कोई उनकी बात नहीं सुनेगा क्योंकि वह सह-कलाकार जितना प्रसिद्ध नहीं हैं। नीना अभी भी फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हैं और अक्सर उन्हें मना कर दिया जाता है।
नोलन से मिलने LA गई थीं नीना
इस दौरान नीना ने बताया कि वह फिल्म 'ओपेनहाइमर' के निर्देशक नोलन से मिलने के लिए LA गई थीं। वह उनकी फिल्म 'टेनेट' का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें यह किरदार नहीं मिला। नीना ने बताया कि उनके बदले डिंपल इस फिल्म में शामिल हुईं, जबकि उन्होंने नोलन से मुलाकात भी नहीं की थी। 'टेनेट' 2020 में आई एक्शन से भरपूर साइंस-फिक्शन फिल्म थी। इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन, जॉन डेविड वाशिंगटन, हिमेश पटेल सहित कई सितारे शामिल थे।
अभिनेत्री को कास्टिंग काउच की वजह से मिले छोटे किरदार
नीना ने कहा, "बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की वजह से मुझे छोटे किरदार मिलते क्योंकि मैं बड़े निर्माता-निर्देशक से नहीं मिल पाती थीं। ऐसे में मैं NSD का हिस्सा रहे श्याम बेनेगल से ही मिलती। मैंने बेनेगल के साथ 4 फिल्में कीं, लेकिन सब सहायक भूमिका थी।" उन्होंने बताया कि बेनेगल, गोविंद निहलानी और सईद अख्तर मिर्जा जैसे निर्देशक मुख्य किरदार हमेशा स्मिता पाटेल और शबाना को देते थे। बाद में दीप्ति नवल का नाम आता और फिर किसी का।
न्यूजबाइट्स प्लस
नीना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1982 से शुरुआत की थी। अभिनेत्री को फिल्म 'वो छोकरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका निभाने का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला तो उनकी 1993 में आई फिल्म 'बाजार सीताराम' भी गैर-फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीती थी।