नीना गुप्ता बोलीं- मैं फेल हो गई और डिंपल कपाड़िया बिना ऑडिशन दिए पास हो गईं
नीना गुप्ता का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो न सिर्फ अपनी शानदार अदाकारी के लिए, बल्कि अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर उनका बयान चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में नीना अभिनेत्री करीना कपूर के शो 'व्हाट वुमन वांट' में मेहमान बनकर आईं, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए। इसी बीच उन्होंने इंग्लिश फिल्म 'टेनेट' के बारे में भी बात की।
नीना ने खोली डिंपल की पोल
नीना बोलीं, "मैंने लॉस एंजेलिस में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' के लिए ऑडिशन दिया था। सबसे पहले मैंने यहां एक ऑडिशन टेप रिकॉर्ड किया और उसे भेजा। उन्होंने 4 अन्य महिलाओं के साथ मुझे भी चुना, लेकिन आखिरकार डिंपल कपाड़िया ने ये किरदार किया। वह तो लॉस एंजेलिस भी नहीं गई थीं। समझ नहीं आया ऐसा कैसे होगा। मैंने सोचा कि मैं डिंपल से पूछूंगी कि 'तू तो वहां गई भी नहीं, तुझे कैसे चुन लिया।'
ऑडिशन में कभी पास नहीं होतीं नीना
नीना ने आगे कहा, "हालांकि, किसका चयन करना है और किरदार के हिसाब से कौन सही विकल्प है, यह पूरी तरह से निर्देशक का फैसला होता है। आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। सच कहूं तो ऑडिशन मेरे लिए काम करते ही नहीं हैं। मैं इनमें हमेशा फेल ही होती हूं।" इससे पहले भी नीना ने जब इस पर बात की थी तो उन्होंने कहा था की डिंपल को निर्देशक से मिले बिना ही यह फिल्म मिल गई थी।
'टेनेट' के लिए डिंपल ने खूब लूटी थी वाहवाही
डिंपल ने फिल्म 'टेनेट' के जरिए हॉलीवुड में कदम रखा था और फिल्म में उनके काम की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौर में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 2,220 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विजुअल अफेक्ट्स के लिए ऑस्कर भी मिला था। फिल्म में डिंपल ने मुंबई में बैठी बंदूक की गोलियों की सप्लायर प्रिया सिंह की भूमिका निभाई थी।
पिछली बार वेब सीरीज '1,000 बेबीज' में दिखी थीं नीना
नीना को फिल्म के लिए क्यों नहीं चुना गया, यह तो नहीं पता, लेकिन अगर वह इसका हिस्सा बनतीं तो यह उनकी भी पहली हॉलीवुड फिल्म होती। नीना ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें मलयालम वेब सीरीज '1000 बेबीज' में देखा गया था। हाल ही में उन्हें सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऊंचाई' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।