नीना गुप्ता की 'आचारी बा' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को पिछली बार अनुपम खेर के साथ फिल्म 'कागज 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब नीना जल्द ही फिल्म 'आचारी बा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी, जिसके निर्देशक की कमान हार्दिक गज्जर ने संभाली है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
ट्रेलर
सपनों को पूरा करती दिखीं नीना
'आचारी बा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नीना की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'बा की रेसिपी: सपने, हिम्मत और ढेर सारा मसाला।' यह फिल्म 14 मार्च, 2025 OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के उपलब्ध होगी।
नीना के अलावा इस फिल्म में मानसी राछ, कबीर बेदी, वत्सल शेठ और वन्दना पाठक जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
वध
'वध' के सीक्वल में नजर आएंगी नीना
'आचारी बा' के अलावा नीना फिल्म 'वध 2' में नजर आएंगी। यह 2022 में आई फिल्म 'वध' का सीक्वल है। इसमें संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'वध' की कहानी एक मासूम जोड़ी की है, लेकिन दोनों को मजबूरन एक ऐसा अपराध करना पड़ा है, जिसकी वे खुद भी कल्पना नहीं कर सकते।