Page Loader
नीना गुप्ता ने दिखाई मसाबा गुप्ता की बेटी की पहली झलक, नानी बनने पर जताई खुशी 
नीना गुप्ता ने दिखाई मसाबा गुप्ता की बेटी की पहली झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@neena_gupta)

नीना गुप्ता ने दिखाई मसाबा गुप्ता की बेटी की पहली झलक, नानी बनने पर जताई खुशी 

Oct 14, 2024
01:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता मां बन गई हैं। उन्होंने 11 अक्टूबर, 2024 यानी रामनवमी के दिन अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। अब नीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को मसाबा की बेटी की पहली झलक दिखाई है। इसके साथ नीना ने नानी बनने पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।

तस्वीर

मेरी बेटी की बेटी- नीना

सामने आई तस्वीर में नीना अपनी बेटी की बेटी को निहारती नजर आ रही हैं। उन्होंने नन्ही परी को अपनी बांहों में लिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी बेटी की बेटी- रब रखा।' मसाबा पिछले साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के 1 साल बाद माता-पिता बनकर मसाबा और सत्यदीप बेहद खुश हैं। दोनों की पहली मुलाकात शो 'मसाबा मसाबा' के सेट पर हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर