NCB ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, रिया के भाई शौविक को करते थे ड्रग्स सप्लाई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद इस केस को एक नई दिशा मिल गई है। अब इस जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पहली गिरफ्तारी भी कर ली है। जिसका संबंध इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से है। दरअसल, बुधवार को NCB ने शौविक को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मुंबई से दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सैमुअल मिरांडा देता था शौविक को ड्रग्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, NCB के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स देते थे। इसके बाद मिरांडा वह ड्रग्स शौविक को देता था। NCB ने शौविक और मिरांडा की कुछ व्हाट्सऐप चैट के आधार पर बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार और अधेरी से जैद विलात्रा नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हें आज ही एक स्थानीय अदालत में भी पेश किया गया है।
NCB कर रही है लोकल ड्रग्स नेटवर्क की जांच
एक अधिकारी का कहना है वह इन दोनों से पूछताछ करके यह पता लगाना चाहते हैं कि आखिर उनसे लिए जाने वाले ड्रग्स किसके लिए थे। कहा जा रहा है कि अब NCB पूरे शहर में लोकल ड्रग्स के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी नेटवर्क के साथ रिया चक्रवर्ती का भी कोई लिंक या नहीं। NCB पहले ही रिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर चुकी है।
ड्रग्स की चर्चा पर बने कई व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल थीं रिया
गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच में जुटी ED ने पाया कि ड्रग्स के सिलसिले में बात करने के लिए व्हाट्सऐप पर कई ग्रुप बनाए गए हैं। इस दौरान एक नया नाम नेशनल लेवल स्नूकर और बिलियर्ड प्लेयर ऋषभ ठाकरे का नाम जुड़ गया है। मंगलवार को उनसे भी ED ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की है। एक ग्रुप में रिया चक्रवर्ती, ऋषभ और कुणाल जानी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। जहां ड्रग्स पर चर्चा होती थी।
सुशांत के साथ भी एक ग्रुप में थी रिया
कुणाल जानी से सोमवार को ED ने पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने स्वीकारा था कि वह सिर्फ पार्टियों में ड्रग्स को सेवन करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह रिया को एक दोस्त के रूप में जानते हैं, हालांकि उन्होंने कभी उन्हें ड्रग्स सप्लाई नहीं किए। इसके अलावा एक और व्हाट्सऐप ग्रुप सामने आया है जिसमें रिया और सुशांत के अलावा श्रुति मोदी, शौविक, मिरांडा सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।
हर दिन बढ़ रहा हैं जांच का दायरा
इससे पहले भी रिया की व्हाट्सऐप चैट सामने आ चुकी हैं जिसमें वह गोवा के होटल बिजनेसमैन और ड्रग डीलर गौरव आर्या से ड्रग्स के सिलसिलें में ही बात कर रही हैं। इसके बाद मंगलवार को ED ने आर्या से लंबी पूछताछ की। वहीं, हर दिन रिया और उनके परिवार पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। CBI ने चार दिन लगातार रिया से बात करने के बाद मंगलवार को लगातार दूसरे दिन उनके पिता से भी पूछताछ की।