Page Loader
नयनतारा-विग्नेश ने छह साल पहले कर ली थी शादी, सरोगेसी पर बैठी जांच में खुलासा
नयनतारा-विग्नेश ने छह साल पहले की थी शादी(फोटो: इंस्टाग्राम/@wikkiofficial)

नयनतारा-विग्नेश ने छह साल पहले कर ली थी शादी, सरोगेसी पर बैठी जांच में खुलासा

Oct 16, 2022
02:29 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन हाल में जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं। ये दोनों सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने। इसके बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने उनकी सरोगेसी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। इसको लेकर एक जांच बैठाई गई थी। खबरों की मानें तो इस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कपल कानूनी रूप से छह साल पहले शादी कर चुका है।

रिपोर्ट

हलफनामे के साथ कपल ने दिए शादी के सभी दस्तावेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने सरोगेसी कानून के उल्लंघन करने को लेकर कपल पर एक जांच बैठाई थी। अब कपल ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को एक हलफनामा सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी छह साल पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकी है। इन दोनों ने हलफनामे के साथ अपनी शादी के सभी दस्तावेज भी अधिकारियों को सौंप दिए हैं।

कानून

भारत में क्या है सरोगेसी का कानून?

सरोगेसी रेगुलेशन ऐक्ट (2021) 25 जनवरी, 2022 से लागू हुआ। इसके तहत भारत में कमर्शियल सरोगेसी को प्रतिबंधित कर दिया गया। मौजूदा कानून के अनुसार, सरोगेसी का सहारा तभी लिया जा सकता है, जब पांच साल या उससे अधिक समय तक कपल को बच्चा ना हुआ हो। कानून में यह भी कहा गया है कि सरोगेट मदर को कपल का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए। 35 से 45 वर्ष की विधवा या तलाकशुदा महिला भी सरोगेसी की मदद ले सकती है।

खुलासा

कोई और नहीं, नयनतारा की रिश्तेदार हैं सरोगेट मदर

नयनतारा और विग्नेश पर जांच इसलिए बैठाई गई थी कि कहीं कपल ने सरोगेसी का कानून तो नहीं तोड़ा। ये दोनों 9 जून को महाबलीपुरम के एक रिजॉर्ट में शादी के रिश्ते में बंधे थे। दुनिया के सामने शादी के बंधन में बंधने के मात्र चार महीने बाद दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए। हलफनामे में उल्लेख किया गया है कि सरोगेट मदर नयनतारा की रिश्तेदार हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहती हैं।

प्रतिक्रिया

कपल ने कहा- कानून का उल्लंघन नहीं किया

कपल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके द्वारा किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। उनका कहना है कि उन्होंने सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई के उस अस्पताल की भी पहचान कर ली है, जहां कपल के जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। अब उम्मीद है कि चीजें स्पष्ट होने के बाद लोग कपल पर सवाल नहीं उठाएंगे।

जानकारी

नयनतारा के जुड़वा बेटों का नाम है उइर और उलगम

विग्नेश शिवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। कपल ने अपने जुड़वा बेटों का नाम उइर और उलगम रखा था। सोशल मीडिया पर कपल को खूब बधाइयां मिली थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए जुड़वा बच्चों की झलक