Page Loader
नयनतारा भी हुईं थीं कास्टिंग काउच का शिकार, निर्माता ने की थी "समझौते" की मांग
नयनतारा भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

नयनतारा भी हुईं थीं कास्टिंग काउच का शिकार, निर्माता ने की थी "समझौते" की मांग

Feb 03, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा अमूमन अपनी फिल्मों और किरदारों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह आजकल इसलिए भी चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही शाहरुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म 'जवान' में देखा जाएगा। इस बीच नयनतारा ने कास्टिंग काउच को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी इंडस्ट्री में इस घिनौने अनुभव से दो-चार होना पड़ा है। आइए जानते हैं नयनतारा ने क्या कुछ कहा।

अस्वीकार

नयनतारा ने ठुकराईं निर्माता की मांगें

मीडिया से हाल ही में नयनतारा ने कहा, "मैंने भी करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया। निर्माता की फिल्म में मुझे लीड रोल देने के बदले कुछ मांगे थीं, लेकिन मैंने उसकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे अंदर ना बोलने की हिम्मत शुरू से रही है। अपनी काबिलियत पर भी हमेशा से भरोसा रहा है, इसलिए काम के लिए मैंने कभी कास्टिंग काउच को खुद पर हावी नहीं होने दिया।"

सफरनामा

अपने सफर पर क्या बोलीं नयनतारा?

नयनतारा ने कहा, "इतना कुछ है, जो मैंने सीखा है, इतना कुछ है, जिससे मैं गुजरी हूं, लेकिन इन सब चीजों में एक बात ये है कि मैंने बहुत कुछ अच्छा पाया है। मैंने जो भी गलतियां की हैं, अच्छे और बुरे दौर में, अब सबकुछ अच्छा है। हर दौर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।" उन्होंने कहा, "मुझे अपने सफर में दर्शकों और भगवान का पूरा साथ मिला है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना प्यार मिला।"

निजी जिंदगी

पिछले साल जून में नयनतारा ने बसाया था घर

नयनतारा ने जून, 2022 में निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी की थी। उन्होंने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया था। विग्नेश के बारे में नयनतारा ने कहा, "उनके प्यार ने मेरे जीवन को इस हद तक शांत कर दिया है कि मैं अब जीवन में व्यवस्थित महसूस करती हूं। मुझे अब किसी भी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर वह मेरे साथ हैं तो सब ठीक रहेगा।"

पदार्पण

शाहरुख की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रख रहीं नयनतारा

शाहरुख पिछले काफी समय से फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह डबल रोल में दिखेंगे। नयनतारा ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह पहला मौका होगा, जब उन्हें शाहरुख के साथ पर्दे पर देखा जाएगा। इसी फिल्म से वह बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। नयनतारा कहती हैं कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिल रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नयनतारा पिछले दो दशक में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ तमिल और सर्वश्रेष्ठ मलयालम अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। 2018 में वह फोर्ब्स इंडिया में जगह बनाने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की एकमात्र अभिनेत्री थीं।