
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- आजकल कलाकारों का ध्यान काम से ज्यादा इधर-उधर की सूचनाएं जुटाने में है
क्या है खबर?
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। मुद्दा चाहे कोई भी हो, वो बेझिझक अपनी राय रखते हैं।
पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन अपनी फिल्म 'कोस्टाओ' के प्रचार-प्रसार में लगे हैं और इसलिए खूब इंटरव्यू भी दे रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रही है।
इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया और फोन की लत पर भी बात की।
क्या बोले अभिनेता, आइए जानें।
स्थिति
रंगमंच की मौजूदा हालत पर क्या बोले नवाजुद्दीन?
NBT से हालिया बातचीत में नवाजुद्दीन ने थिएटर (रंगमंच) की मौजूदा स्थिति पर कहा, "अभी थिएटर के हालात सुधर रहे हैं, क्योंकि लोग अपने बच्चों को थिएटर ला रहे हैं। वजह से कि बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं। माता-पिता को पता है कि मोबाइल या स्क्रीन से बच्चा बर्बाद हो जाएगा तो लोग बच्चों को लेकर लाइव परफॉर्मेंस दिखाने ले जा रहे हैं ताकि उन्हें कुछ तो लाइव दिखे, वरना सब कुछ आजकल स्क्रीन में ही है।"
दो टूक
कलाकारों को बस सूचनाएं जुटाने की पड़ी है
अभिनेता कहते हैं, "अभी कलाकार के साथ भी होता है कि उसके पास सूचना तो बहुत है, लेकिन उसने खुद पर मेहनत ही नहीं की, क्योंकि खाली टाइम में उसने प्रैक्टिस नहीं की, बल्कि वो सारा समय सूचना जुटाने में लगा दिया। अरे भई खाली समय में अपनी एक्टिंग पर फोकस करो ना, सूचना जितनी जरूरी है, उतनी ही रखो। पूरी दुनिया की सारी सूचनाओं का ठेका थोड़े ही किसी ने उठा रखा है। अपना काम तो जानो पहले।"
दूरी
सेट पर फोन से कोसाें दूर रहते हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन फोन की बढ़ती लत पर बोले, "मुझे आज तक किसी ने सेट पर फोन हाथ में लिए नहीं देखा होगा। मैं फोन का गुलाम नहीं बनूंगा, बल्कि उसे अपना गुलाम बनाऊंगा। मुझे क्यों जानना है कि दुनिया में क्या चल रहा है। पहले मैं ये तो जान लूं कि मेरे अंदर क्या चल रहा है। मुझे सोशल मीडिया पर यह देखने की बिल्कुल भी जिज्ञासा नहीं होती कि वहां किसके बारे में क्या लिखा जा रहा है।"
ट्रोलिंग
"अपने प्रधानमंत्री के बारे में तो जाने क्या-क्या लिखा जाता है"
अभिनेता बोले, "सोशल मीडिया पर तो सबके बारे में लिखा जाता है। अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो जाने क्या-क्या लिखा जाता है। ऐसी चीजों का हम पर असर नहीं होना चाहिए।"
बॉलीवुड फिल्में न चलने पर नवाजुद्दीन बोले, "समस्या ये है कि इधर अच्छे कलाकारों को लेकर फिल्में नहीं बनती। यहां बड़े सितारों पर करोड़ों का दांव लगाया जाता है, जो एक्टिंग के मामले में पीछे हैं। हुनरमंद कलाकारों को तो मौका ही नहीं मिल रहा है।"
जानकारी
नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में
नवाजुद्दीन जल्द ही 'रात अकेली है' के दूसरे भाग 'रात अकेली है पार्ट 2' में एक बार राधिका आप्टे के साथ नजर आने वाले हैं। उनके पास आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'थामा' है। इसके अलावा 'संगीन', 'नूरानी चेहरा' और 'सेक्शन 108' भी कतार में हैं।