क्या 'कृष 4' में खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दिकी? खुद दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेताओं के फिल्मों का हिस्सा होने को लेकर समय-समय पर अफवाह सुनने को मिलती रहती है।
कई दिनों से ऐसी ही एक अफवाह जोरों पर थी। यह खबर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लेकर थी।
दरअसल, कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन, 'कृष 4' का हिस्सा होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर खुद नवाजुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने साफ कहा है कि वह 'कृष 4' का हिस्सा नहीं होंगे।
बयान
नवाज ने कहा- इस बात में नहीं कोई सच्चाई
दरअसल, नवाज मुंबई में एक फिल्म इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे 'कृष 4' का हिस्सा होने को लेकर सवाल किया गया।
इस सवाल के जवाब में नवाज ने कहा, "यह मैं पहली बार सुन रहा हूं। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।"
हालांकि, नवाज ने तो इस बात को नकार दिया है, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि स्टार्स द्वारा खबर को नकार दिया जाता है और बाद में वह उसी फिल्म में दिखाई देता है।
जानकारी
'कृष 3' में खलनायक की भूमिका में थे नसीरुद्दीन शाह
गौरतलब है कि 'कृष' में खलनायक के तौर पर नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे। वहीं, 'कृष 3' में नकारात्मक किरदार में विवेक ओबेरॉय दिखाई दिए थे। 'कृष 4', अगले साल रिलीज होगी।
फिल्म
'कृष' फ्रैंचाइजी के अब तक आ चुके हैं तीन भाग
बता दें कि सुपरहीरो वाली फ्रैंचाइजी 'कृष' के अब तक तीन भाग आ चुुके हैं।
इसके पहले भाग का नाम 'कोई मिल गया', दूसरे भाग का नाम 'कृष' और तीसरे भाग का नाम 'कृष 3' था।
मालूम हो कि तीनों में ही बतौर लीड अभिनेता ऋतिक रोशन दिखाई दिए थे।
'कोई मिल गया' में जहां बतौर अभिनेत्री प्रीति जिंटा दिखाई दीं थीं। वहीं, दूसरे भाग में प्रियंका चोपड़ा तो 'कृष 3' में कंगना रनौत दिखी थीं।
वर्क फ्रंट
नवाज की आने वाली फिल्म 'रात अकेली है'
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'काबिल' में दिखाए दिए थे।
'काबिल' में ऋतिक के अपोजिट यामी गौतम दिखाईं दी थीं।
ऋतिक की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' है। फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म है।
'सुपर 30' में ऋतिक के अपोजिट मृणाल ठाकुर होंगी।
वहीं, नवाज की आने वाली फिल्म 'रात अकेली है' है। आखिरी बार नवाज 'फोटोग्राफ' में दिखे थे।