'बोले चूड़ियां' में पहली बार रैपिंग करते दिखाई देंगे नवाजुद्दीन सिद्दिकी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अपनी फिल्म 'रात अकेली है' की शूटिंग खत्म करने के बाद अब नवाज अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम है 'बोले चूड़ियां'। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से राजस्थान में शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में नवाज रैपिंग करते भी दिखने वाले हैंं। यकीनन नवाज को इस फिल्म में रैप करते देखना मजेदार होगा।
चूड़ी बेचने वाले के किरदार में होंगे नवाज
जानकारी दे दें कि फिल्म को नवाज के भाई शमास सिद्दिकी डायरेक्ट करने वाले हैं। यह शमास की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म होगी। 'बोले चूड़ियां' के निर्देशक शमास ने मुंबई मिरर को बताया कि इस फिल्म में नवाज, चूड़ी बेचने वाले के किरदार में होंगे जो बाद में अपनी खुद की फैक्ट्री खोल लेता है और अपने सामान को बेचने के लिए एक गाने का इस्तेमाल करते है।
नवाज की आवाज को शूट करता है गाना- शमास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने को राजस्थान के झुंझुनू में शूट किया जाएगा। गाने के बोल होंगे 'स्वैगी चूड़ियां'। यह गाना फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं जबकि इंदर और सनी बावरा ने इसे कंपोज किया है। शमास ने यह भी बताया कि यह गाना नवाज की आवाज को शूट करता है। ऐसे में नवाज को पहली बार रैपिंग करते देखना शानदार होगा।
उत्तर भारत में भी होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म को राजेश भाटिया व किरण भाटिया प्रोड्यूस करेंगे। 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग राजस्थान के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी होंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से शुरू होगी।
फिल्म में नवाज के अपोजिट हैं तमन्ना
इसमें नवाज के अपोजिट तमन्ना भाटिया दिखाई देने वाली हैं। यह एक लव स्टोरी होगी और पहली बार होगा कि किसी फिल्म में नवाज-तमनना काम करते दिखेंगे। तमन्ना फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। काफी पहले से उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थी। इसके पहले फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया था लेकिन निर्माता से असहमति की वजह से वह बाहर निकल गईं थीं। फिलम से मौनी-नवाज का लुक भी ऑउट कर दिया गया था।
नवाज और मौनी
मुझे नवाज पर भरोसा है- अनुराग कश्यप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमन्ना और नवाज के अलावा 'बोले चूड़ियाँ' में फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप एक कैमियो की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था, "हाँ मैं फिल्म कर रहा हूँ, लेकिन अभी के लिए मैं केवल इतना ही जानता हूँ। मैं फिल्म करने के लिए तैयार हो गया हूँ, क्योंकि यह पहली बार है, जब नवाज ने मुझसे कुछ भी करने को कहा है और मुझे उन पर भरोसा है।"