नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया करेंगी फिल्म प्रोड्यूस, फिल्म की हीरोइन होगी एक 'गाय'
बॉलीवुड की कई महत्वपूर्ण फिल्मों व वेब सीरीज़ में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया सिद्दिकी भी फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, आलिया एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम 'होली काउ' होगा। फिल्म के मुख्य किरदार में एक गाय होगी। 'होली काउ' की शूटिंग मध्यप्रदेश में की जाएगी। इसके लिए अभी तैयारी चल रही है।
साई कबीर करेंगे फिल्म का निर्देशन
आलिया ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बताया कि फिल्म 'होली काउ' आज के सीरीयस सिनेमा की संवेदनशीलता पर एक व्यंग्य होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर करेंगे। साई इससे पहले 'रिवॉल्वर रानी', 'किस्मत कनेक्शन' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, साई ने बताया कि यह फिल्म एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है। इसकी मुख्य नायिका एक गाय है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर आलिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
इस फिल्म का भी करेंगी निर्माण
नवाज़ुद्दीन ने पहले बताया था कि आलिया, पंडवानी गायक तीजन बाई पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। हालांकि, फिल्म के कास्ट को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
नवाज़ुद्दीन ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
15 मार्च को रिलीज़ होगी 'फोटोग्राफ'
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन आखिरी बार फिल्म 'ठाकरे' में नज़र आए थे। फिल्म, शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक थी। नवाज़ुद्दीन की अगली फिल्म 'फोटोग्राफ' है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में हैं। फिल्म में वह सीधे-सादे आम व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया है। 'फोटोग्राफ' का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म 15 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी।