
अक्षय की 'हाउसफुल 4' में नवाजुद्दीन की एंट्री, अपने किरदार से लाएंगे फिल्म में ट्विस्ट
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
खिलाड़ी कुमार 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी के चौथे भाग में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हो चुकी है।
अब इसकी स्टारकास्ट में एक और अभिनेता का नाम जुड़ गया है। ये अभिनेता और कोई नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं।
नावज का फिल्म से नाम जुड़ने के बाद 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट काफी दिलचस्प हो गई है।
रिपोर्ट
गाने में परफॉर्म करते दिखेंगे नवाज
मुंबई मिरर की रिपोर्ट, नवाज, 'हाउसफुल 4' के एक स्पेशल गाने में थिरकते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी इस गाने में नज़र आएगी।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया, "फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बाबा के रोल में दिखेंगे जो झाड़ फूंक में माहिर है।"
गाने में नवाज के साथ छह स्टार्स और 500 बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म करते दिखाई देंगे।
कहा जा रहा है नवाज के किरदार से ही फिल्म में ट्विस्ट आएगा।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
#Update: Nawazuddin Siddiqui in Sajid Nadiadwala’s #Housefull4... Directed by Farhad Samji... The cast will reunite for the shoot this month-end.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2019
जानकारी
महीने के अंत तक हो जाएगी फिल्म की शूटिंग!
सोर्स ने बताया, फिल्म के मेकर्स गाने पर दो हफ्तों से काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है महीने के अंत तक गाने की शूटिंग मुंबई में ही कर ली जाएगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट
रिपोर्ट
गाने को गणेश आचार्य करेंगे कोरियोग्राफ
सोर्स ने यह भी बताया, "गाने के लिए एक बहुत भव्य सेट मुंबई फिल्मसिटी में तैयार किया जा रहा है। अगले पांच दिन में गाना शूट कर लिया जाएगा। गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करने वाले हैं।"
बता दें कि इस फिल्म के जरिए पांच साल बाद नवाज, साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने जा रहे हैं। इसके पहले नवाज, साजिद के साथ 'किक' में काम कर चुके हैं।
'किक' में नवाज के अलावा सलमान और जैक्लिन फर्नांडिज भी थीं।
हाउसफुल 4 की कहानी
पुनर्जन्म पर आधारित होगी कहानी
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'हाउसफुल 4' की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी।
फिल्म का ज्यादातर हिस्सा यूके में शूट किया गया है जबकि पहले हिस्से को राजस्थान में शूट किया गया था।
इस फिल्म के जरिए पहली बार जॉनी लीवर और उनकी बेटी जेमी लीवर एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि जेमी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं और वह मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं।
तारीख
25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म 'हाउसफुल 4' को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसे साजिद प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसमें अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, राणा दगुब्बती और कृति खरबंदा नजर आएंगी।
#MeToo के तहत आरोप लगने के बाद फिल्म में नाना पाटेकर की जगह राणा को शामिल किया गया है।
फिल्म 25 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि पहली की तीन फिल्मों की तरह ही ये भी दर्शकों को हंसाएगी।