Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं बॉलीवुड के भविष्य से उम्मीद, अभिनय के बिना मरने की कही बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की बॉलीवुड को लेकर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं बॉलीवुड के भविष्य से उम्मीद, अभिनय के बिना मरने की कही बात

लेखन मेघा
Jan 14, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में फिल्म 'सैंधव' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है, जिसमें वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ दिखे हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तो नवाज का अभिनय भी पसंद किया जा रहा है। अब नवाज ने इस बात पर दुख जताया कि बॉलीवुड 80 और 90 के दशक के जाल से खुद को बाहर नहीं निकाल पाया है। उन्होंने बॉलीवुड के भविष्य पर भी टिप्पणी की है।

अंतर

बॉलीवुड के अंतर को लेकर की बात

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में नवाज ने कहा कि वह व्यावसायिक सिनेमा में काम करना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि यह एकमात्र ऐसा सिनेमा है जो आज चल रहा है। 90 के दशक और आज के बॉलीवुड के बीच अंतर को लेकर नवाज कहते हैं कि आज भी पहले जैसी फिल्में बन रही हैं, बस अभिनेता, कपड़े और मेकअप बदला है। उन्होंने बॉलीवुड के भविष्य को लेकर सारी उम्मीदें खो दी हैं।

बयान

खास तरह की फिल्में ही पसंद करते हैं दर्शक-नवाज

नवाज कहते हैं कि अब स्पष्ट है कि दर्शक एक खास तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं। यह अच्छी बात है, लेकिन हर तरह के सिनेमा को जीवित रहना चाहिए जो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, "मैं व्यावसायिक सिनेमा की बात नहीं कर रहा हूं, करोड़ों लोग इसे पसंद करते हैं और मैं भी करता हूं। हालांकि, अब दूसरी तरह का सिनेमा शायद ही बचेगा। पहले दोनों तरह का सिनेमा बचा हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।"

अभिनय

नवाज ने अभिनय को बताया अपनी जिंदगी

नवाज कहते हैं कि इस निराशाजनक समय में भी अभिनय के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "मैं जिनके साथ काम करता हूं, वे मेरे साथ दोबारा काम करना चाहते हैं। मैं आज्ञाकारी अभिनेता हूं, मैं फिल्मों के लिए सब करूंगा। अभिनय मेरी जिंदगी है, इससे मुझे खुशी मिलती है और मुझे इस पर गर्व है।" वह कहते हैं कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं होता कि एक महीने के काम के बाद छुट्टियों पर जाना पड़ेगा।

विस्तार

बिना अभिनय के नहीं रह सकते अभिनेता

नवाज बताते हैं कि वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इस पेशे को चुना। वह एक कलाकार हैं और पूरी जिंदगी ऐसे ही रहना चाहते हैं। अभिनय ही उनके लिए सबकुछ है। अभिनेता ने कहा, "अगर आप मुझसे कहें कि मैं अब अभिनय नहीं कर सकता तो शायद मैं मर सकता हूं। मैं इस तरह से अभिनय से जुड़ा हुआ हूं। मेरी कैमरे के पीछे कोई जिंदगी नहीं है और मैं ऐसा चाहता भी नहीं हूं।"

जानकारी

13 जनवरी को रिलीज हुई 'सैंधव'

'सैंधव' ने 13 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। इसमें नवाज ने एक व्यवसायी विकास मलिक की भूमिका निभाई है, जो हैदराबादी किरदार है। ऐसे में अभिनेता ने अपने किरदार के लिए तेलुगु सीखी थी और खुद ही इसकी डबिंग की।